होम /न्यूज /करियर /JEE में हैं अच्‍छा स्‍कोर तो विदेशी संस्‍थानों में भी मिल सकता है एडमिशन, देख लें पूरी लिस्‍ट

JEE में हैं अच्‍छा स्‍कोर तो विदेशी संस्‍थानों में भी मिल सकता है एडमिशन, देख लें पूरी लिस्‍ट

JEE Mains 2023: जेईई मेन्स परीक्षा देने वालों के लिए जरूरी डिटेल.

JEE Mains 2023: जेईई मेन्स परीक्षा देने वालों के लिए जरूरी डिटेल.

jee main score, foreign universities admission: क्‍या आपको पता है जेईई मेन की परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स देश ...अधिक पढ़ें

JEE MAIN AND ADVANCE 2023: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाले के इच्छुक कैंडिडेट्स देते हैं. इस एंट्रेंस के नंबरों के आधार पर देश के साथ साथ विदेश के संस्थानों में भी दाखिला दिया जाता है. यहां उन्हीं संस्थानों की लिस्ट दी जा रही है. इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी संस्थान हैं, जहां इसके स्कोर का क्राइटेरिया नहीं है, लेकिन JEE में अच्छी रैंक पाने वालों को प्राथमिकता दी जाती है.

1- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर- यहां JEE स्कोर का कोई क्राइटेरिया तय नहीं है, लेकिन JEE में अच्छी रैंक पाने वालों को प्राथमिकता दी जाती है.

2- बेलफास्ट की क्वीन्य यूनिवर्सिटी- यहां दाखिले के लिए JEE मेंस और JEE एडवांस दोनों का स्कोर देखा जाता है.

3- जर्मनी की यूनिवर्सिटीज- यहां की ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में JEE में अच्छी रैंक पाने वालों को प्राथमिकता दी जाती है. JEE एडवांस पास करने वाले को यहां एडमिशन मिल जाता है.

4- RWTH आचेन यूनिवर्सिटी- यहां पर JEE एडवांस के आधार पर दाखिला मिल जाता है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन 2023 सेशन वन की परीक्षा का रिजल्ट 6 फरवरी को आया. 4 जून को जेईई एडवांस की परीक्षा होगी. जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए 7 फरवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होनी थी लेकिन नहीं हुई. आवेदन प्रक्रिया खबर लिखे जाने तक 13 फरवरी दोपहर तक शुरू नहीं हुई. शेड्यूल के अनुसार दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन 6, 7, 8, 9, 11 एवं 12 अप्रैल को आयोजित किया जाना है.

जेईई मेन परीक्षा पैटर्न
-जेईई मेन के पेपर में दो पार्ट होते हैं.
-पार्ट ए में बहुविकल्पीय प्रश्न, पार्ट बी में न्यूमेरिकल न्यूमेरिकल वैल्यू के प्रश्न.
-पार्ट ए अनिवार्य है और प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिये जायेंगे. गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा.
-पार्ट बी में 10 प्रश्नों में किन्हीं पांच प्रश्नों का आंसर देना होगा. पार्ट बी में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

जेईई मेन 2022 में प्रति सत्र 9.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. जेईई मेन (JEE Mains) परीक्षा में सफल होने वाले टॉप 2.50 लाख रैंक वाले कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) देते हैं. दोनों परीक्षाओं में पास होकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले कैंडिडेट्स को आईआईटी में दाखिला मिलता है.

ये भी पढ़ें-
BPSC 68th Prelims Answer key: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स आंसर की कब होगी घोषित, जानें यहां
UKPSC Patwari Lekhpal Exam: लेखपाल भर्ती परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल, इस वजह से खास था एग्जाम

Tags: Admission Guidelines, Education news, Foreign Universities, Jee main, JEE Main Exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें