नई दिल्ली (AICTE Scholarship, aicte-india.org). हर साल लाखों बच्चे आर्थिक तौर पर कमजोर होने की स्थिति में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं. ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए हर साल कई स्कॉलरशिप की घोषणा की जाती है (Scholarship For Girls). एआईसीटीई (AICTE) यानी ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए एक स्कॉलरशिप की घोषणा की है, जिससे उनकी शिक्षा (Education) प्रभावित न हो (AICTE Scholarship 2021 For Engineering Students).
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की ओर से इंजीनियरिंग की मेधावी छात्राओं को उनकी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है (AICTE Scholarship 2021 For Engineering Students). जो भी छात्राएं इस स्कॉलरशिप के योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट aicte-india.org पर जाकर 31 जनवरी 2022 तक इसके लिए आवेदन कर लें. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. चयनित छात्राओं को पढ़ाई पूरी होने तक हर साल 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
AICTE स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप इंजीनियरिंग की छात्रा हैं और AICTE स्कॉलरशिप (AICTE Scholarship 2021 For Engineering Students) के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो इस प्रक्रिया के जरिए 31 जनवरी 2022 तक अप्लाई कर लें.
1- आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aicte-india.org पर जाएं.
2- होम पेज पर SCHOLARSHIPS में जाएं.
3- इसके बाद AICTE Schemes पर जाएं.
4- एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक वेबसाइट पर ही उपलब्ध है.
5- अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म में बिल्कुल सही जानकारी भरें.
अगर फॉर्म में कोई गलती पाई जाती है या अधूरा रह जाएगा तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
GATE 2022: गेट परीक्षा 2022 में किए गए बड़े बदलाव, जानिए एग्जाम पैटर्न और नए विषय
Aparna Yadav Education: बेहद चर्चा में हैं अपर्णा यादव, स्कूल-कॉलेज से है राजनीति में रुचि
इतनी छात्राओं को मिलेगा लाभ
AICTE स्कॉलरशिप स्कीम (AICTE Scholarship Scheme) के तहत केंद्र शासित प्रदेशों और पूर्वोंत्तर राज्यों से 13 पात्र छात्राओं का चयन किया जाता है. शेष 5000 छात्राएं दूसरे राज्यों से चयनित की जाती हैं. AICTE से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें तमिलनाडु से 800, आंध्र प्रदेश से 566, महाराष्ट्र से 553, तेलंगाना से 424, उत्तर प्रदेश से 422 और मध्य प्रदेश से 285 सीटें छात्राओं का चयन किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: College, Education, Scheme, Scholarships
Char Dham: तीर्थों पर मौसम की नजर, माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का तापमान, ऐसे चल रही यात्रा
सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लग रहीं खूबसूरत, ‘Archies’ गैंग संग बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की इनसाइड PICS
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम