दिल्ली के निजी स्कूलों में बच्चों को दाखिला दिलाने की राह देख रहे पैरेंट्स के लिए खुशखबरी है. जी हां दिल्ली शिक्षा निदेशालय एक बार फिर नर्सरी में एडमिशन का मौका दे रही है. ऐसे में अब तक जिन बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पाया हो उनके पैरेंट्स आवेन कर सकते हैं, लेकिन ये मौका केवल इकनॉमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) और डिस्एडवांटेज ग्रुप (डीजी) के लिए ही है.
और डिस्एडवांटेज ग्रुप (डीजी) ग्रुप में अभी 2800 सीटें खाली हैं. इन सीटों को भरने के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने दोबारा आवेदन प्रकिया शुरू की है. वहीं निदेशालय बीती रात तक उन स्कूलों और सीटों की लिस्ट निदेशालय वेबसाइट में अपलोड कर दी है, जहां सीटें खाली हैं. अब इसके बाद 26 जून यानी कि आज से ऑनलाइन असावेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, फिर 3 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. इसके लिए 9 जुलाई को कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ निकाला जाएगा.
पेरेंट्स डीओई की हेल्पलाइन 8800355192 और 9818154069 पर 10 बजे से 5 बजे के बीच (सोमवार से शुक्रवार) फोन पर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा doept.delhi.gov.in में जाकर शिकायत पोर्टल पर शिकायत या सलाह ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2019, 10:21 IST