AP EAMCET रिजल्ट 2020 sche.ap.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

रिजल्ट ऑनलाइन sche.ap.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
AP EAMCET 2020 आंसर-की 26 सितंबर 2020 को जारी की गई थी. कैंडिडेट्स को आपत्ती दर्ज करने की इजाजत 28 सितंबर तक के लिए दी गई थी.
- News18Hindi
- Last Updated: October 10, 2020, 1:01 PM IST
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 एग्जाम (Andhra Pradesh Engineering Agriculture and Medical Common Entrance Test 2020 exam, AP EAMCET) का रिजल्ट 10 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने AP EAMCET 2020 exam दिया वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन sche.ap.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
7 अक्टूबर को कोविड-19 पॉजिटिव कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम
जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, काकिनाडा ने आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (Andhra Pradesh State Council of Higher Education, APSCHE) की ओर से 7 अक्टूबर को उन कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम आयोजित किया था, जो कोविड-19 पॉजिटिव थे.23 से 25 सितंबर तक एग्जाम एग्रीकल्चर कोर्स के लिए
अन्य कैंडिडेट्स के लिए AP EAMCET 2020 एग्जाम 18, 18, 21, 22, 23 सितंबर को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आयोजित किया गया था. इसके अलावा 23 से 25 सितंबर तक एग्जाम एग्रीकल्चर कोर्स के लिए आयोजित किया गया था.
AP EAMCET 2020 आंसर-की 26 सितंबर 2020 को जारी की गई थी. कैंडिडेट्स को आपत्ती दर्ज करने की इजाजत 28 सितंबर तक के लिए दी गई थी.
ये भी पढ़ें-
JEE एडवांस टॉपर चिराग फालोर ने क्यों चुना IIT की बजाय MIT, जानिए उनका जवाब
SSC ने बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से बदला SSC JE, Steno, CGL परीक्षाओं का शेड्यूल, करें चेक
ऐसे चेक करें AP EAMCET results 2020
-sche.ap.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए AP EAMCET 2020 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-मांगी गई डिटेल सबमिट कर लॉग इन करें.
-AP EAMCET 2020 results स्क्रीन पर दिखेगा.
-रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट भी लें.
AP EAMCET results 2020 चेक करने के लिए क्लिक करें
7 अक्टूबर को कोविड-19 पॉजिटिव कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम
जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, काकिनाडा ने आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (Andhra Pradesh State Council of Higher Education, APSCHE) की ओर से 7 अक्टूबर को उन कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम आयोजित किया था, जो कोविड-19 पॉजिटिव थे.23 से 25 सितंबर तक एग्जाम एग्रीकल्चर कोर्स के लिए
अन्य कैंडिडेट्स के लिए AP EAMCET 2020 एग्जाम 18, 18, 21, 22, 23 सितंबर को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आयोजित किया गया था. इसके अलावा 23 से 25 सितंबर तक एग्जाम एग्रीकल्चर कोर्स के लिए आयोजित किया गया था.
AP EAMCET 2020 आंसर-की 26 सितंबर 2020 को जारी की गई थी. कैंडिडेट्स को आपत्ती दर्ज करने की इजाजत 28 सितंबर तक के लिए दी गई थी.
ये भी पढ़ें-
JEE एडवांस टॉपर चिराग फालोर ने क्यों चुना IIT की बजाय MIT, जानिए उनका जवाब
SSC ने बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से बदला SSC JE, Steno, CGL परीक्षाओं का शेड्यूल, करें चेक
ऐसे चेक करें AP EAMCET results 2020
-sche.ap.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए AP EAMCET 2020 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-मांगी गई डिटेल सबमिट कर लॉग इन करें.
-AP EAMCET 2020 results स्क्रीन पर दिखेगा.
-रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट भी लें.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/