BARC Jobs: असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर & सिक्योरिटी गार्ड के लिए वैकेंसी, सैलरी 35400 तक
News18Hindi Updated: November 18, 2019, 6:03 AM IST

इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2019 है.
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए ग्रेजुएट्स कैंडीडेट्स अप्लाई करें. सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए 10वीं पास कैंडीडेट्स अप्लाई करें.
- News18Hindi
- Last Updated: November 18, 2019, 6:03 AM IST
BARC Jobs: भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (Bhabha Atomic Research Centre- BARC) ने असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर्स & सिक्योरिटी गार्ड्स 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं. इन पदों के लिए 10वीं पास और बैचलर डिग्री वाले कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. बैचलर डिग्री में B.A / B.Sc / B.Com / B.E / B.Tech डिग्री होल्डर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2019 है.
पे स्केल-
Assistant Security Officers पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडीडेट्स को 35400/- सैलरी के साथ (Cell No.1-Level 6 of Pay Matrix) + allowances as admissible भी मिलेगा.
Security Guards पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडीडेट्स को 18000/- सैलरी के साथ (Cell No.1-Level 1 of Pay Matrix)+ allowances भी मिलेगा.वैकेंसी डिटेल-
Assistant Security Officer के लिए 19 वैकेंसी हैं. जिसमें से SC-08, ST-02, OBC-03, UR-05 और EWS के लिए 01 वैकेंसी है.
Security Guard के लिए कुल 73 वैकेंसी हैं. जिसमें से SC-15, ST-06, OBC-20, UR-26 और EWS के लिए 06 वैकेंसी हैं.असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए ग्रेजुएट्स कैंडीडेट्स अप्लाई करें. सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए 10वीं पास कैंडीडेट्स अप्लाई करें.
अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की अधिकतम उम्र 27 साल है. SC / ST / OBC कैंडीडेट्स के लिए अधिकतम उम्र 32 साल है.
कैंडीडेट्स का सेलेक्शन फिजिकल एग्जाम और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए फीस 150 रुपए और सिक्योरिटी गार्ड के लिए फीस 100 रुपए है.
ये भी पढ़ें-
UPPSC: कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी, चेक करें डिटेल
UPSC Civil Services Mains results 2019: जानें कब होगा जारी
NTA ने बदला JEE Main 2020 का पैटर्न, सैंपल पेपर से जानें कैसा होगा नया पेपर
MPPSC एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, डिप्टी कलेक्टर व DSP सहित 330 वैकेंसी
पे स्केल-
Assistant Security Officers पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडीडेट्स को 35400/- सैलरी के साथ (Cell No.1-Level 6 of Pay Matrix) + allowances as admissible भी मिलेगा.
Security Guards पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडीडेट्स को 18000/- सैलरी के साथ (Cell No.1-Level 1 of Pay Matrix)+ allowances भी मिलेगा.वैकेंसी डिटेल-
Assistant Security Officer के लिए 19 वैकेंसी हैं. जिसमें से SC-08, ST-02, OBC-03, UR-05 और EWS के लिए 01 वैकेंसी है.
Security Guard के लिए कुल 73 वैकेंसी हैं. जिसमें से SC-15, ST-06, OBC-20, UR-26 और EWS के लिए 06 वैकेंसी हैं.
Loading...
अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की अधिकतम उम्र 27 साल है. SC / ST / OBC कैंडीडेट्स के लिए अधिकतम उम्र 32 साल है.
कैंडीडेट्स का सेलेक्शन फिजिकल एग्जाम और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए फीस 150 रुपए और सिक्योरिटी गार्ड के लिए फीस 100 रुपए है.
ये भी पढ़ें-
UPPSC: कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी, चेक करें डिटेल
UPSC Civil Services Mains results 2019: जानें कब होगा जारी
NTA ने बदला JEE Main 2020 का पैटर्न, सैंपल पेपर से जानें कैसा होगा नया पेपर
MPPSC एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, डिप्टी कलेक्टर व DSP सहित 330 वैकेंसी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सरकारी नौकरी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 18, 2019, 6:03 AM IST
Loading...