बीएसईबी बिहार बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के नताजे जारी कर दिए है. 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और News 18 पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार साइंस, आर्ट्स और कामर्स स्ट्रीम में विद्यार्थियों का पास प्रतिशत कम रहा. 12वीं में इस बार कुल 78.04 फीसदी विद्यार्थी ही पास हुए हैं, जबकि पिछली साल 80.44 फीसदी पास प्रतिशत था.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं. आर्ट्स फैकल्टी में जहां 77.97% छात्र पास हुए, वहीं कॉमर्स में 91.48% और साइंस फैकल्टी में 76.28% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. मधु भारती और कैलाश कुमार को 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड ने टॉपर घोषित किया है. इस बार बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 13 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. वहीं पिछले साल विज्ञान संकाय में 77.39 फीसदी, कला संकाय में 81.44 फीसदी और कॉमर्स संकाय में 93.26 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.
इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 13 लाख 50 हजार 233 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 7 लाख 3 हजार 693 छात्र और 6 लाख 46 हजार 540 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं. परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 के बीच किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 26, 2021, 19:22 IST