रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मार्च को आने की संभावना है. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी की जा रही है. पूरे बिहार से साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपरों को पटना स्थित बोर्ड कार्यालय में बुलाककर उन सभी का इंटरव्यू किया जा रहा है. करीब 300 छात्रों को इसके लिए बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को बुलाया गया है. इंटरव्यू दो दिनों तक चलेगा. इसके बाद बोर्ड अपना रिजल्ट जारी कर देगा. बोर्ड कहना है कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड में 12वीं की कॉपियों की जांच हो गई है. उसके बाद टॉपरों की लिस्ट बनाई गई है. बिहार के अलग-अलग जिलों से तीनों संकाय के छात्रों को बुलाकर उनसे सवाल किया गया. सवालों के बाद हैंडराइटिंग का भी मिलान किया जा रहा है. संभावित सभी 300 छात्रों की कॉपी की फिर से जांच चल रही है. 18 मार्च तक सभी टॉपर्स का इंटरव्यू खत्म कर लेना है. इस कारण ही प्रतिदिन 100 छात्रों का इंटरव्यू चल रहा है.
शनिवार को खत्म होगा इंटरव्यू
इंटरव्यू शनिवार को खत्म हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीखों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, जो सूचना मिल रही है, उसके अनुसार 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च से पहले जारी हो सकता है. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करेंगे. उसके बाद अपना रोल नंबर और माता-पिता का नाम अंकित करने के बाद उसे सब्मिट करेंगे. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Board 12th results, Bseb bihar board inter result