Bihar Board Class 12 Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों में पिछले वर्ष रहा था बेटियों का दबदबा
Bihar Board Class 12 Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों में पिछले वर्ष रहा था बेटियों का दबदबा
पिछले वर्ष 12वीं के रिजल्ट में बेटियों का रहा दबदबा.
Bihar Board intermediate result 2021: बीएसईबी 12वीं परीक्षा 2021 के नतीजे आज जारी होंगे. नतीजे जारी होने के बाद विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट और hindi.news18.com पर परिणाम देख सकेंगे.
नई दिल्ली. बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे आज जारी होंगे. इस बार 12वीं के नतीजों में किस स्ट्रीम के विद्यार्थियों का दबदबा रहेगा और कौन कितने फीसदी अंकों के साथ टॉप करेगा. यह तो परिणाम जारी होने के बाद ही पता चलेगा. पिछले शैक्षणिक सत्र की 12वीं परीक्षा के जारी नतीजों में राज्य की बेटियों का दबदबा रहा था. साइंस, कॉमर्स और कला वर्ग में बेटियों ने राज्य में टॉप किया था.
पिछेल वर्ष का विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम
बीएसईबी के अनुसार पिछले वर्ष के शैक्षणिक सत्र में 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. तीनों वर्ग में राज्य की बेटियों ने टॉप किया था. पिछले साल विज्ञान वर्ग की परीक्षा में करीब 5,05,467 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें करीब 3,56,042 छात्र व 1,49,425 छात्राएं रहीं. विज्ञान संकाय में कुल 3,91,199 विद्यार्थी पास हुए थे. नेहा कुमारी ने 95.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था. वहीं 2,24,971 फर्स्ट, 1,62,471 सेंकड और 3,601 थर्ड डिविजन में पाए हुए थे. विज्ञान वर्ग का पास प्रतिशत 77.39 फीसदी था.
ऐसा था कला वर्ग का परीक्षा परिणाम
बिहार बोर्ड के अनुसार पिछले वर्ष करीब 6,28,363 विद्यार्थियों ने कला वर्ग की परीक्षा दी थी, जिसमें लगभग 2,53,199 छात्र और 3,75,164 छात्राएं शामिल थी. इस वर्ग में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंकों के साथ टॉप किया था. कला वर्ग में करीब 1,75,017 विद्यार्थी प्रथम, 2,86,454 द्वितीय और 50,113 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए थे. इस वर्ग का पास प्रतिशत 81.44 फीसदी रहा.
इतना था कॉमर्स वर्ग का पास प्रतिशत
पिछले वर्ग कॉमर्स वर्ग की परीक्षा में लगभग 71,004 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें करीब 47,060 छात्र और 23,944 छात्राएं सामिल हुई थी. कॉमर्स वर्ग की परीक्षा में पिछले वर्ग कौसर फातिमा ने 95.2 फीसदी अंकों के साथ राज्य में टाॅप किया था. बोर्ड के अनुसार 43,296 फस्ट, 20,514 सेकंड और 2,401 विद्यार्थी थर्ड डिविजन में पास हुए थे और पास प्रतिशत 93.26 फीसदी रहा.