नई दिल्ली. बीएसईबी बिहार बोर्ड (Bihar Board of School Education) 10वीं परीक्षा 2021 के नतीजे 6 अप्रैल 2021 तक घोषिक किए जा सकते हैं. नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. 10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट और NEWS 18 पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
2 अप्रैल से शुरू हो सकता है टॉपर्स का वेरिफिकेशन
सूत्रों की माने तो 2 अप्रैल से टॉपर्स का फिजिकली वेरिफिकेशन भी शुरू होगा, जिसको लेकर बोर्ड ने एक्सपर्ट की कमेटी का गठन किया है,जोकि विषयवार टॉपर्स का इंटरव्यू लेंगे और हैंड राइटिंग का मिलान करेंगे. वहीं सम्बंधित जिलों के विशेष दूत की भी सूची तैयार कर ली गई है, जो कि कल से जिलों में जाकर टॉपर्स की कॉपियां बोर्ड में लाएंगे.बताया जाता है कि वैसे टॉपर्स जो राज्य में 1 से 20वें स्थान तक हैं, उन्हें वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. बोर्ड की ओर से 10वीं के नतीजे घोषित करने को लेकर तैयारियों जोरों से की जा रहीं हैं.
16 लाख से अधिक विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार
10वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य के 1525 केंद्रों पर संपन्न हुई थी. 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 16 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 8,37,803 छात्राएं और 8,46,663 छात्र शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें -
Good News : शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा 5000 रूपए भत्ता, देने होंगे ये दस्तावेज
School Closed : कोरोना ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, 5 से अधिक राज्यों में स्कूल बंद
पिछले साल यह था मैट्रिक का पास प्रतिशत
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी पास हुए थे. परीक्षा परिणाम 26 मई को जारी किया गया था. बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 524217 सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10th Board result, Bihar board, Bihar board exam, Bihar Board News, Bihar board result, Bihar board results
FIRST PUBLISHED : April 01, 2021, 13:23 IST