Board Exam Result: 100% नंबर बच्चो के लिए बन सकता है खतरा.
Board Exam Result: आज के समय में परीक्षा में 99.9% या 100% नंबर लाना नॉर्मल बात हो गई है. यह नंबर आगे चल कर भविष्य के लिए नुकसान दायक हो सकता है. अभिवावक, छात्रों के मन में इस भावना को भर कर गलत कर रहे हैं और उनके ओरिजनल टैलेंट को कम कर रहे हैं. अभी वो दौर बहुत पीछे नहीं हुआ है जब 60% अंक लाना बड़ी बात होती थी. फर्स्ट क्लास आने पर माता-पिता जीत का जश्न मनाते थे.
वहीं आज के समय में बच्चो के 99.9% अंक आ रहे हैं. ऐसे बच्चे हजारो में हो सकते हैं. ऐसे नंबर पाकर छात्र प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं, लेकिन ये दौर कुछ अलग है इतनी आसानी से छात्रो को इतने अंक आ जाना आसान बात भी नहीं जिसका पता लगाना या सवाल उठाना जरूरी हो गया है.
कई बार किसी भी विषय पर निबंध लिखने और साहित्य में संदर्भ सहित व्याख्या करने पर अगर पूरे अंक मिल जाते हैं तो यह उन लोगो के लिए भी एक सवाल है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि बिल्कुल भी गलती आपको नहीं मिली और एक दम 100% सही कर दिया. यह आंसर शीट्स चेक करने वालों के लिए बहुत खतरा बन सकता है और उनकी नौकरी पर भी सवाल हो सकता है.
छात्रो के लिए बड़ा नुकसान : हमारा जीवन जरूरी नहीं कि 99% से ही चल सकता है. बल्कि यह हमारे लिए एक खतरा भी बन सकता है क्योकि दूसरे छात्र एक दूसरे से बराबरी करने में लग जाएगे और उनका पूरा फोकस अच्छे नंबर में तो लग ही जाएगा साथ में एक नफरत की भी भावना जागृत हो जाती है. दूसरा की छात्र अपने पसंद का विषय न लेकर यह देखेंगे कि किसमें ज्यादा मार्क्स मिल सकते हैं उसी विषय को चुना जाए.
मूल्यांकन प्रणाली पर सवाल!
सोचिए अगर आपको 89% मार्क्स आए है और आप किसी कॉलेज में एडमिशन पाने से वंचित रह गए हैं तो यह आपके करियर के लिए बहुत बड़ा खतरा हो सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के मार्क्स के रिजल्ट पर कोई योगदान नहीं होता, बल्कि एक तरह से मूल्यांकन की पूरी प्रणाली पटरी से उतर गई लगती है.
.
Tags: Career Tips, Education, Exam result
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल