
बिहार विद्यालय शिक्षा समिति (BSEB) देश का पहला बोर्ड बना जिसने अपने यहां वर्ष 2021 में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं करवाई.अब उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया जाएगा. 10वीं की परीक्षा देने के लिए 16.8 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 12वीं की परीक्षा के लिए 13.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. रिजल्ट से जुड़ी सटीक और ताजा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स हमारी वेबसाइट hindi.news18.com पर दिए गए फॉर्म को भर कर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद रिजल्ट जारी होने पर उसका डायरेक्ट लिंक, टॉपर इंटरव्यू और अन्य सभी अपडेट्स सबसे पहले यहां मिलेंगे. बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी ताजा अपडेट्स के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर भी विजिट कर सकते हैं.