BPSC 2018 30th Judicial Services final result: अंतिम परिणाम जारी, पटना यूनिवर्सिटी की सिया बनी टॉपर
News18Hindi Updated: November 30, 2019, 10:09 AM IST

बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी किये हैं. पटना यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर की छात्रा ने इस परीक्षा में टॉप किया है.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट (30th Judicial Services final result) जारी कर दिया है. परीक्षा में पटना यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट सिया श्रुति ने टॉप किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 30, 2019, 10:09 AM IST
BPSC 2018 Judicial Services Result: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 30वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. इसके जरिये कुल 349 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिनकी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 30वींं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल परिणाम 29 नवंबर 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया.
इस परीक्षा में पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा सिया श्रुति ने टॉप किया है. सिया, पटना यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. चयनित 349 उम्मीदवारों में 175 अभ्यर्थी जनरल श्रेणी, 56 SC श्रेणी, 3 ST श्रेणी, 73 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward category) और 42 पिछड़ा वर्ग के शामिल हैं.
हालांकि पटना यूनिवर्सिटी से सिया के अलावा सनम भी शामिल हैं. सनम ने 10वीं रैंक हासिल की है. वहीं अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी की टॉपर गजाला साबिहा भी पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा रही है.
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यहां दिये गए डायरेक्ट लिंंक पर एक क्लिक में भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.BPSC 30th Judicial Services final result: डायरेक्ट लिंंक
आयोग ने 27 नंवबर और 28 नवंबर 2018 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. साल 2018 की बिहार न्यायिक सेवा भर्ती (2018 Bihar Judicial Services recruitment) प्रक्रिया के जरिये कुल 349 पदों पर नियुक्तियां होने वाली हैं. इसमें से 123 पद महिलाओं के लिये आरक्षित हैं. BPSC ने 24 अगस्त 2018 को BJSCE 2018 का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिये 8 सितंबर 2018 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई.
यह भी पढ़ें:BPSC की 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, श्रेयांश तिवारी बने टॉपर
अखिलेश सरकार के दौरान निकली थी उर्दू ट्रांस्लेटर की 112 वैकेंसी, भर्ती हुई रद्द
सफाई कर्मी के 549 पदों के लिए 7000 इंजीनियरों ने किया अप्लाई
इस परीक्षा में पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा सिया श्रुति ने टॉप किया है. सिया, पटना यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. चयनित 349 उम्मीदवारों में 175 अभ्यर्थी जनरल श्रेणी, 56 SC श्रेणी, 3 ST श्रेणी, 73 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward category) और 42 पिछड़ा वर्ग के शामिल हैं.
हालांकि पटना यूनिवर्सिटी से सिया के अलावा सनम भी शामिल हैं. सनम ने 10वीं रैंक हासिल की है. वहीं अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी की टॉपर गजाला साबिहा भी पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा रही है.
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यहां दिये गए डायरेक्ट लिंंक पर एक क्लिक में भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.BPSC 30th Judicial Services final result: डायरेक्ट लिंंक
आयोग ने 27 नंवबर और 28 नवंबर 2018 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. साल 2018 की बिहार न्यायिक सेवा भर्ती (2018 Bihar Judicial Services recruitment) प्रक्रिया के जरिये कुल 349 पदों पर नियुक्तियां होने वाली हैं. इसमें से 123 पद महिलाओं के लिये आरक्षित हैं. BPSC ने 24 अगस्त 2018 को BJSCE 2018 का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिये 8 सितंबर 2018 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई.
यह भी पढ़ें:
Loading...
अखिलेश सरकार के दौरान निकली थी उर्दू ट्रांस्लेटर की 112 वैकेंसी, भर्ती हुई रद्द
सफाई कर्मी के 549 पदों के लिए 7000 इंजीनियरों ने किया अप्लाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 30, 2019, 10:04 AM IST
Loading...