Bihar Board Matric Result 2020: बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित, जानिए 10 खास बातें

बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा से जुड़े ये खास फैक्ट्स आपको जानना चाहिए.
BSEB 10th Result 2020, bihar board Result 2020:इस साल कुल 14,94,071 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 729,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थीं. इस साल हिमांशु राज ने परीक्षा में 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: May 26, 2020, 5:52 PM IST
BSEB 10th Result 2020, bihar board Result 2020: बिहार बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस साल कुल रिजल्ट 80.59 प्रतिशत रहा. इस साल कुल 14,94,071 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 729,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थीं. इस साल हिमांशु राज ने परीक्षा में 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है.
बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहां रजिस्टर करें.
Bihar Board Class 10 Topper 2019: जानिए किसने किया टॉप, कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल की तुलना में कम, ज्यादा रहा रिजल्ट
पिछले साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. छात्रों की संख्या में कुल 16,60,609 थी. पास होने वाली छात्राओं की संख्या 6,36,046 और छात्रों की संख्या 6,83,990 थी. पिछले साल के टॉपर सावन राज भारती थे, जो कि जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय से थे.
अब हम आपको इस साल दस खास फैक्ट्स बताते हैं-
1. रोहतास के हिमांशु राज ने किया टॉप. 481 अंक पाकर मिले 96.20 फीसदी अंक
2. इस साल 14,94,071 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 729,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थीं.
3. हिमांशु राज ने रोहतास के जनता हाई स्कूल, तेनुआज से पढ़ाई की है.
4. इस बार कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.
5. सिमुलतला स्कूल के मात्र 3 स्टूडेंट्स टॉप टेन में हुए शामिल, पिछले 4 साल की तुलना में रिजल्ट में भारी गिरावट आई है.
6. टॉप टेन में एकमात्र लड़की जूली कुमारी शामिल.
7. रोहतास जिले के टॉप टेन में 8 छात्र शामिल.
8. सावन राज भारती थे पिछले साल के टॉपर. उन्हें 486 अंक मिले थे.
9. टॉपर्स के मामले में औरंगाबाद के परीक्षार्थियों ने मारी बाजी.
10. दूसरे नंबर पर तो बिहार के औरंगाबाद और समस्तीपुर दोनों जिलों के परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है.
ये भी पढ़ेंः
बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यहां रजिस्टर करें.
Bihar Board Class 10 Topper 2019: जानिए किसने किया टॉप, कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल की तुलना में कम, ज्यादा रहा रिजल्ट
पिछले साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. छात्रों की संख्या में कुल 16,60,609 थी. पास होने वाली छात्राओं की संख्या 6,36,046 और छात्रों की संख्या 6,83,990 थी. पिछले साल के टॉपर सावन राज भारती थे, जो कि जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय से थे.
अब हम आपको इस साल दस खास फैक्ट्स बताते हैं-
1. रोहतास के हिमांशु राज ने किया टॉप. 481 अंक पाकर मिले 96.20 फीसदी अंक
2. इस साल 14,94,071 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 729,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थीं.
3. हिमांशु राज ने रोहतास के जनता हाई स्कूल, तेनुआज से पढ़ाई की है.
4. इस बार कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.
5. सिमुलतला स्कूल के मात्र 3 स्टूडेंट्स टॉप टेन में हुए शामिल, पिछले 4 साल की तुलना में रिजल्ट में भारी गिरावट आई है.
6. टॉप टेन में एकमात्र लड़की जूली कुमारी शामिल.
7. रोहतास जिले के टॉप टेन में 8 छात्र शामिल.
8. सावन राज भारती थे पिछले साल के टॉपर. उन्हें 486 अंक मिले थे.
9. टॉपर्स के मामले में औरंगाबाद के परीक्षार्थियों ने मारी बाजी.
10. दूसरे नंबर पर तो बिहार के औरंगाबाद और समस्तीपुर दोनों जिलों के परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है.
ये भी पढ़ेंः
- Bihar Board 10th Result घोषित होने से पहले नई समस्या, नहीं खुल रही वेबसाइट
- लाखों छात्रों के भाग्य का होगा फैसला, आज आ सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे
- CBSE बोर्ड की बची परीक्षा अपने ही स्कूल में देंगे छात्र, जानें कब आएंगे नतीजे
- MBA-M.Phil. टीचरों ने पेट पालने के लिए उठाया फावड़ा, कर रहे हैं मजदूरी
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/