नई दिल्ली. बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक लाने पर स्टूडेंट को फेल माना जाएगा अब से कुछ देर में ही 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी होंगे जिसे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के साथ साथ hindi.news18.com पर चेक किया जा सकेगा
10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को पास होने के लिए हर विषयय में पास होने के लिए 30 फीसदी नंबर लाना जरूरी है. वहीं एक या दो विषय में कम नंबरों से फेल होने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से ग्रेस अंक देकर पास कर दिया जाएगा. पिछली बार 10वीं की परीक्षा में बोर्ड की ओर से करीब 1,41,677 विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देकर पास किए गए थे.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कोई विद्यार्थी कंपल्सरी विषय में फेल होता है, तो उसे चुने गए अतिरिक्त विषय के नंबरों के जरिए पास किया जाएगा. वहीं विद्यार्थी को अंग्रेजी के विषय में पास होना जरूरी है. इसके अलावा विद्यार्थी को सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के प्रैक्टिल, लिखित और इंटरनल असेसमेंट में पास होना अनिवार्य है.
परीक्षा परिणाम बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट और hindi.news18.com पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी हमारी वेबसाइट hindi.news18.com पर रजिस्ट्रेशन करके भी देख सकते हैं. hindi.news18.com से रिजल्ट पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन.
-हमारी वेबसाइट hindi.news18.com पर जाएं.
-होम पेज पर बाएं हाथ पर दिख रहे ' बिहार बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
-दिए गए फ्रेम में रोल नंबर, क्लास और दिया गया नंबर जोड़ कर लिखें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को hindi.news18.com की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा.
-उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 04, 2021, 14:53 IST