पटना. बिहार बोर्ड (BSEB) ने इंटर यानी 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार में इस बार इंटर की परीक्षा में फिर से लड़कियों का जलवा रहा हैं. आर्ट्स में मधु भारती जो खगड़िया की रहने वाली
है, कैलाश कुमार जो सिमुलतला जमुई के छात्र हैं, संयुक्त टॉपर बने हैं. दोनों को 463 अंक मिले हैं. सुगंधा औरंगाबाद की लड़की कॉमर्स की टॉपर बनी है. सोनाली कुमारी, साइंस में टॉपर हैं जो कि बिहार के ही नालंदा जिले की रहने वाली हैं. उनको 471 अंक मिले हैं.
बिहार इंटर की परीक्षा में इस बार आर्ट्स में 77.97 प्रतिशत, वाणिज्य में 91.48, साइंस में 76.28 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. 13 लाख 40 हजार में कुल 10 लाख 45 हजार 950 उतीर्ण हुए हैं. बिहार में इंटर के नतीजों का एलान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया.
बिहार में इस बार बारहवीं के नतीजों में लड़कियों का का वर्चस्व रहा है. पिछले शैक्षणिक सत्र में 12वीं के नतीजों में बेटियों का दबदबा रहा था. साइंस, कॉमर्स और कला वर्ग में राज्य में बेटियों ने टॉप किया था. वर्ष 2020 में बिहार बोर्ड ने महज 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस साल मात्र 40 दिनों में रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 13.84 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था पिछले शैक्षणिक सत्र की 12वीं परीक्षा के जारी नतीजों में राज्य की बेटियों का दबदबा रहा था. साइंस, कॉमर्स और कला वर्ग में बेटियों ने राज्य में टॉप किया था.
पिछेल वर्ष का विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम
बीएसईबी के अनुसार पिछले वर्ष के शैक्षणिक सत्र में 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. तीनों वर्ग में राज्य की बेटियों ने टॉप किया था. पिछले साल विज्ञान वर्ग की परीक्षा में करीब 5,05,467 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें करीब 3,56,042 छात्र व 1,49,425 छात्राएं रहीं. विज्ञान संकाय में कुल 3,91,199 विद्यार्थी पास हुए थे. नेहा कुमारी ने 95.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था. वहीं 2,24,971 फर्स्ट, 1,62,471 सेंकड और 3,601 थर्ड डिविजन में पाए हुए थे. विज्ञान वर्ग का पास प्रतिशत 77.39 फीसदी था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar board bseb 12th result 2021, Bihar Intermediate Result 2021, Bihar intermediate results, Bseb, Bseb 12th result 2021, Bseb bihar board inter result
FIRST PUBLISHED : March 26, 2021, 15:31 IST