बिहार के थर्ड टॉपर आरा के शुभम
न्यूज 18 ने फोन किया तो चौंक उठे शुभम
न्यूज़ 18 संवाददाता ने जब शुभम को फोन कर मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट के बारे में जानकारी दी तो उसे सहसा यकीन ही नहीं हुआ. शुभम आरा के ही आरण्य देवी इलाके के रहने वाले हैं और शहर के ही हरखेन ज्ञानस्थली विद्यालय के छात्र हैं. शुभम ने बताया कि मेरा पेपर अच्छा गया था, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं थी कि मैं टॉप-3 में जगह बना पाऊंगा. शुभम को 500 में 478 अंक मिले हैं.
शुभम ने बताया कि उनके पिता एक व्यवसायी हैं, जो मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं, जबकि मां हाउस वाइफ हैं. शुभम की एक छोटी बहन भी है जो फिलहाल आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है. टॉपर ने बताया कि मेरी तमन्ना आगे इंटरमीडिएट में साइंस लेने की है और उसके बाद भारतीय वायु सेना ज्वाइन करना चाहता हूं.
शुभम एयरफोर्स के नॉन टेक्निकल विंग में जाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अभी से मेहनत शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मैंने मैट्रिक की परीक्षा के पहले से 8 घंटे पढ़ाई की और मुझे उम्मीद थी कि 80 से 85 फीसदी के बीच अंक प्राप्त होंगे. शुभम ने बोला कि मैंने मैथ और साइंस के लिए लोकल टीचर से ट्यूशन लिया था जिसका फायदा मुझे मिला.
ये भी पढ़ें-
BSEB 10th Result 2020: 480 नंबर लाकर खांटी किसान का बेटा बना सेकेंड टॉपर
Bihar Board Result 2020: मैट्रिक परीक्षा की इस तस्वीर ने खोली थी दावों की पोल
.
Tags: ARA news, Bihar board result, Bihar board results, Bseb, BSEB EXAM
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के