नई दिल्ली (BSEB Exam 2022, Bihar Board Exam Tips). बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी (Bihar Board 10th Exam 2022). इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam 2022) को नकल विहीन आयोजित कराने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के शुरू होने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं (Bihar Board 12th Exam 2022). ऐसे में किसी भी विषय में कोई नया टॉपिक शुरू करने के बजाय पहले पढ़े गए टॉपिक्स को ही अच्छी तरह से रिवाइज करें (BSEB Exam Tips).
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सभी छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र में ज्योमेट्री बॉक्स ले जाना अनिवार्य है (Bihar Board 10th Math Paper). साथ ही उन्हें उन टॉपिक्स की जानकारी होनी चाहिए, जिनमें वे पूरे मार्क्स हासिल कर सकते हैं. अगर आप कक्षा 10वीं के मैथ विषय में अच्छे मार्क्स हासिल करना चाहते हैं तो ग्राफ से जुड़े सवाल कभी न छोड़ें और हर सवाल के जवाब में सूत्र जरूर लिखें.
बिहार बोर्ड 10वीं मैथ पेपर के टिप्स
बिहार बोर्ड 10वीं मैथ पेपर की तैयारी करते समय सभी सूत्रों को अच्छी तरह से याद कर लें (Bihar Board 10th Math Paper Tips). किसी भी सूत्र या सवाल को रटने की गलती न करें. परीक्षा की तैयारी करते समय ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं-
ये भी पढ़ें:
Schools Reopening In India: नई गाइडलाइन के साथ खुलेंगे स्कूल, सरकार ने मांगे सुझाव
CBSE English Exam Pattern: ऐसे करें CBSE इंग्लिश पेपर की तैयारी, मिलेंगे उम्मीद से ज्यादा मार्क्स
1- हर दिन तीन से चार घंटे तक पढ़ाई करें.
2- वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए अधिक से अधिक सूत्र याद करें. इसके लिए कागज पर सूत्र लिख कर हर दिन एक बार ध्यान से पढ़ें.
3- पिछले पांच साल के बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें.
4- समय सीमा में मॉडल प्रश्न पत्र की तैयारी करें.
5- सूत्रों को लिखकर अभ्यास करें.
6- जो चैप्टर अभी तक नहीं पढ़ा है, उसे अब नए सिरे से नहीं पढ़ें.
7- परीक्षा में 100 अंकों के कुल 138 प्रश्न पूछे जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar board exam, Bseb, BSEB EXAM, Maths Exam, बिहार