बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, bsebssresult.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर रिजल्ट देख सकते हैं. नीचे दिए फ्रेम में डिटेल भरकर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
25 मार्च 2021 को बीएसईबी की वेबसाइट क्रैश होने के बाद शाम को डाली गई 12वीं परीक्षा रिजल्ट का लिंक हटा दिया गया था. अब 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया. इसके बाद मैट्रिक (10वीं) बोर्ड परीक्षा 2021 के नतीजे जारी किए जाएंगे.
बीएसईबी के अनुसार इस वर्ष की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 30 लाख विद्यार्थियो ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 12वीं की परीक्षा के लिए 13.5 और 10वीं की परीक्षा के लिए 16.8 लाख विद्यार्थी शामिल है.
10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2021 को और 12वीं परीक्षाएं 13 फरवरी 2021 को समाप्त हुई थीं. कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन के तहत आयोजित की गई थी. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 12वीं की कॉपी मूल्याकंन की तारीख 15 मार्च निर्धारित की गई है, जिसे बाद में बढ़ाकर 17 मार्च 2021 और फिर 19 मार्च 2021 कर दिया गया था. वहीं 10वीं की कॉपी मूल्यांकन के लिए 24 फरवरी 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी.
बोर्ड के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 80.59 फिसदी विद्यार्थी पास हुए थे. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80.44 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे. इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 25, 2021, 21:18 IST