होम /न्यूज /करियर /Career As Pediatrician: 12वीं के बाद कैसे बन सकते हैं बच्चों के डॉक्टर ? क्या करना होता है कोर्स ?

Career As Pediatrician: 12वीं के बाद कैसे बन सकते हैं बच्चों के डॉक्टर ? क्या करना होता है कोर्स ?


Career As Pediatrician: एमबीबीएस के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करनी होती है.

Career As Pediatrician: एमबीबीएस के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करनी होती है.

Career As Pediatrician : 12वीं के बाद डॉक्टर बनने की सोच रहे यंगस्टर्स के सामने एमबीबीएस के बाद कई विकल्प होते हैं. व ...अधिक पढ़ें

Career As Pediatrician: छोटे बच्चे काफी नाजुक होते हैं. वे वयस्क की अपेक्षा बीमार भी आधिक पड़ते हैं. वे अपनी समस्या बड़ों की तरह बता भी नहीं पाते. इसलिए बच्चों के स्पेशल केयर के लिए स्पेशल डॉक्टर की भी जरूररत पड़ती है. बच्चों का इलाज और देखभाल करने वाले डॉक्टर को पीडियाट्रिशियन या बाल रोग विशेषज्ञ करते हैं. बाल रोग विशेषज्ञता मेडिकल साइंस की एक विशेष शाखा है. जिसमें बच्चों के इलाज और उनके उपचार पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाता है.

कैसे बन सकते हैं बाल रोग विशेषज्ञ

बाल रोग विशेषज्ञ बनने के लिए सबसे पहले तो साइंस स्ट्रीम (PCB) से 12वीं पास होना चाहिए. इसके बाद किसी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश पाना होगा. इसके लिए नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा देनी होगी. एमबीबीएस की करीब पांच साल की पढ़ाई करनी होगी. एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के बाद बाल चिकित्सा में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) की डिग्री लेनी होगी. अगर आप बाल चिकित्सा में और भी विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं तो एंडोक्रिनोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और संक्रामक रोग, ऑन्कोलॉजी आदि में विशेषज्ञता कर सकते हैं.

क्या होते हैं बाल चिकित्सक के कार्य?

आमतौर पर माना जाता है कि बाल चिकित्सक यानी पीडियाट्रिशियन का कार्य सिर्फ बच्चों के बीमार होने पर दवा देने तक सीमित है. लेकिन ऐसा नहीं है. बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों की बीमारी का इलाज करने के साथ उनकी देखभाल पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं. वे बच्चों की सही देखभाल के लिए उनके माता-पिता को सलाह देते हैं.

ये भी पढ़ें-
IIT Placement: IIT का यह कॉलेज छात्रों को बनाता है मालामाल, इस कोर्स को करने पर मिलता है करोड़ों
FCI Recruitment 2023: रखते हैं ये आप डिग्री, तो FCI में बिना परीक्षा पाएं नौकरी, 1.80 लाख मिलेगी सैलरी

Tags: Career Guidance, MBBS, Neet exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें