CBSE 10th result 2019: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा परिणाम पिछले साल 2018 (86.70%) की तुलना में इस बार 4.40% बेहतर रहा है. इस बार दसवीं का रिजल्ट 91.10% रहा है. बोर्ड से सभी 10 रीजन में त्रिवंद्रम (99.85%) और चैन्नई (99%) के बाद अजमेर का रिजल्ट (95.89%) तीसरे स्थान पर रहा है. अजमेर रीजन में जयपुर की तरू जैन और जामनगर के आर्यन झा पहले स्थान पर रहे हैं.
अजमेर रीजन से टॉपर्स की लिस्ट में तरू जैन (जयपुर) और आर्यन झा (जामनगर) ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. 497 अंक लाने वाली आस्था रघुवंशी (रतलाम) और आयुषी शाह (जामनगर) दूसरे स्थान पर रही हैं. टॉपर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर 499 अंकों के साथ कुल 13 स्टूडेंट ने कब्जा किया है. जबकि दूसरे स्थान पर 84 स्टूडेंट्स ने 497 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है.
सीबीएसई दसवीं बोर्ड के परिणाम cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर देखें कर सकते हैं. परीक्षा के रिजल्ट बिना पूर्व सूचना के अचानक दोपहर करीब ढ़ाई बजे जारी कर दिए गए. बता दें कि पिछले साल दसवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 86.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. तब भी बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 06, 2019, 15:35 IST