सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर स्टूडेंट्स से वायरल मैसेज पर भरोसा न करने की अपील की है.
CBSE Board Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर स्टूडेंट्स (Students) और उनके परिजनों को सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे मैसेज पर भरोसा न करने के लिए कहा है. सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से कई मैसेज तेजी से वायरल हो रहे हैं. बोर्ड का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व छात्रों, अभिभावकों, स्कूलों और आम जनता के बीच इस मैसेज के द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. यह मैसेज न्यूज़ प्लेटफॉर्म/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर आदि पर फर्जी वीडियो/संदेशों के जरिए फैलाया जा रहै है. इस मैसेज में परीक्षा की तारीखों और बोर्ड के नियमों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है.
सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों से अपील की है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऐसे किसी भी मैसेज पर अपील न करें जो सीबीएसई परीक्षा से जुड़ा हो, क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व ऐसा करके माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं. सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि सीबीएई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. आगामी 15 फरवरी 2020 से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
.
Tags: Cbse, CBSE Board Exam Datesheet, Social media