होम /न्यूज /करियर /Career Planning Tips : अर्ली करियर प्लानिंग के हैं ये फायदे, जानें करियर प्लानिंग के तरीके

Career Planning Tips : अर्ली करियर प्लानिंग के हैं ये फायदे, जानें करियर प्लानिंग के तरीके

Career Tips : करियर प्लानिंग के दौरान ही करियर की दिशा तय हो जाती है.

Career Tips : करियर प्लानिंग के दौरान ही करियर की दिशा तय हो जाती है.

Career Planning Tips : अक्सर युवा अपने करियर को लेकर परेशान रहते हैं. वह यह तय नहीं कर पाते कि कौन सी फील्ड चुनें और कि ...अधिक पढ़ें

Career Planning Tips : हर कोई अपने भविष्य में करियर को एक शिखर तक पहुचना चाहता है. जिसके लिए लोग देश-विदेश में अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. कई साल के बाद अपने करियर को चुनते हैं। कई बार ऐसा हो जाता है कि लोग करियर को कोई दिशा नहीं दे पाते हैं.

समय के  साथ अपने भविष्य में किस करियर को चुनना है और  उसके मायने तय करना मुश्किल हो जाता है. आजकल लोग पढ़ाई के साथ अपने करियर  को भी तय कर लेते हैं. जिसे अर्ली करियर प्लानिंग कहते हैं. अर्ली करियर प्लानिंग करियर को बेहतर बनाने में मदद करती है.

  • अर्ली करियर प्लानिंग के दौरान खुद को अच्छी तरह से समझने का समय मिलता है. साथ ही व्यक्ति किस विषय में रुचि रखता है ये भिजनने का मौका मिलता है.
  • जब भी अपनी पहली नौकरी करते हैं, हमे अपने रुचि और अपनी कैलिबर के बारे में पता चल जाता है.
  • अर्ली करियर प्लानिंग से हमें समय के साथ-साथ ये भी पता चलता है कि ऐसी कौन-सी फील्ड है, जिसमें आप अपने करियर को एक नई दिशा दे पाएंगे.
  • इस प्लैनिंग से हमें ये भी पता चल जाता है कि किस विषय पर फोकस करना है और कौन सी नौकरी करनी है .

  • अगर एक बार अपने भविष्य को लेकर हम क्लियर हो जाते हैं तो उसके लिए अच्छी तरह मेहनत या पढ़ाई करना आसान हो जाता है.
  • अर्ली करियर प्लानिंग करने से हम अपने अंदर फैसला लेने के लिए एक कान्फिडन्स भी पैदा कर पाते है. साथ ही अच्छा फैसला लेने की स्किल्स भी डेवेलोप करते हैं.
  • एक बेहतरीन करियर बनाने के लिए व्यक्ति का आत्मविश्वास और सही फैसला ही उसके सफलता का कारण होता है.

कैसे करें अर्ली करियर प्लानिंग ?

अर्ली करियर प्लानिंग के लिए कई तरीके हो सकते हैं. इसमें से एक तरीका ये है कि इंटर्नशिप करना चाहिए. इंटर्नशिप के दौरान संबंधित फील्ड को लेकर आपके भीतर कितना जुनून है इसका पता चलेगा. साथ ही काम का अनुभव भी मिलेगा. इससे आप तय कर सकेंगे कि क्या यह फील्ड करियर के रूप में अपनाने लायक है या नहीं. दूसरा, दिलचस्प अनुभव हासिल करने के तरीकों में यात्रा करना, नई स्किल सीखना और अपनी रुचियों के बारे में लिखना व पढ़ना शामिल है.

ये भी पढ़ें 

 CISF Recruitment 2022: 12वीं हैं पास, तो CISF में इन पदों पर नौकरी पाने का मौका, जल्द करें आवेदन, 92000 है सैलरी
IRCTC Jobs 2022 : आईआरसीटीसी में ITI पास के लिए नौकरियां, तुरंत करें आवेदन

Tags: Career, Career Guidance, Job and career, Longest Careers, Top 10 career tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें