होम /न्यूज /करियर /Career Tips: इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज कैसी हो? सफल होने के लिए नोट करें ये टिप्स

Career Tips: इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज कैसी हो? सफल होने के लिए नोट करें ये टिप्स

Career Tips: नौकरी के लिए इंटरव्यू देते समय पैनल में मौजूद लोगों के साथ आई कॉन्टैक्ट बनाकर रखें

Career Tips: नौकरी के लिए इंटरव्यू देते समय पैनल में मौजूद लोगों के साथ आई कॉन्टैक्ट बनाकर रखें

Career Tips, Body Language: हर कोई इंटरव्यू के लिए अपने हिसाब से तैयारी करता है. फॉर्मल कपड़ों से लेकर फाइल अरेंज करने ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (Career Tips, Body Language). बीते दो साल कोविड के कहर के बीच जॉब इंटरव्यू ऑनलाइन माध्यम में हुए थे. हालांकि अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने से इंटरव्यू फिर से ऑफलाइन मोड में यानी ऑफिस में होने लगे हैं. जॉब इंटरव्यू की तैयारी पहले से कर लेना बेहतर रहता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपको पहले ही इंटरव्यू में नौकरी मिल जाए तो उसके लिए बॉडी लैंग्वेज पर भी फोकस बढ़ाना जरूरी है (Body Language In Interview). कई कंपनियां रिज्यूमे और स्किल्स के साथ ही कैंडिडेट के उठने-बैठने के अंदाज और बातचीत करने के तरीके को ध्यान में रखते हुए भी उन्हें शॉर्टलिस्ट करती हैं (Job Interview Tips).

बहुत कुछ कहता है हैंडशेक
हर किसी का हैंडशेक करने का अपना तरीका होता है. कुछ लोग बहुत हल्के हाथों से हैंडशेक करते हैं. लेकिन अगर आप इंटरव्यू की शुरुआत से पहले इंटरव्यू लेने वाले शख्स के साथ हाथ मिला रहे हैं तो अपने हाथों को टाइट रखें. पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट्स की मानें तो हल्के हैंडशेक से सामने वाले को लगता है कि आपमें कॉन्फिडेंस की कमी है.

आई कॉन्टैक्ट से बनेगा खेल
इंटरव्यू देते समय सामने वाले पर इंप्रेशन जमाने के लिए हर सवाल का जवाब आई कॉन्टैक्ट के साथ दें (Eye Contact In Communication). अगर आप इधर-उधर देखते हुए जवाब देंगे तो इससे आपके कॉन्फिडेंस पर सवाल उठ सकता है. लेकिन आई कॉन्टैक्ट भी शालीनता के साथ बनाएं. इंटरव्यू पैनल को ऐसा न लगे कि आप उन्हें घूर रहे हैं.

स्माइल प्लीज़!
किसी भी सवाल का जवाब देते समय चेहरे पर मुस्कुराहट बनाकर रखें (Personality Development). इससे माहौल पॉजिटिव बना रहता है और आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा. इंटरव्यू के समय कभी भी हथेलियां बंद करके न रखें. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि इंटरव्यू देते समय आप बार-बार बालों या चेहरे पर हाथ न फेर रहे हों.

ये भी पढ़ें:
दिसंबर में होंगी एसएससी, टीईटी, बैंक पीओ समेत ये बड़ी परीक्षाएं, देखें पूरा एग्जाम कैलेंडर
पहले प्रयास में IAS ऑफिसर कैसे बनें? इन टिप्स के साथ 100% होंगे सफल

Tags: Career, Interview, Job Search, नौकरी

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें