नई दिल्ली (Career Tips, Job Tips). कई बार लोग करियर में एक ही जगह पर ठहर जाते हैं. वे आगे बढ़ना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए कोई रास्ता नहीं समझ में आता है. करियर में अपने मनचाहे मुकाम तक पहुंचने के लिए लगातार आगे बढ़ने से ही मदद मिल सकती है (Career Growth). अगर नौकरी के किसी भी मोड़ पर आप रुक गए तो आपकी तरक्की भी वहीं ठहर जाएगी. हर कामयाब व्यक्ति जिंदगी में कई ठोकरें खाकर ही अपनी मंजिल तक पहुंचा है (Success Tips).
करियर में आगे बढ़ने के लिए हर रोज नई चुनौती को स्वीकारना जरूरी है (Challenges In Job). अगर आप चैलेंज से घबरा जाते हैं या उन्हें इग्नोर कर देते हैं तो आप अपने करियर की सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं (Career Mistakes). आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आप अपने करियर के किस मोड़ पर खड़े हैं और वहां से किस राह पर जाना चाहते हैं. इससे आप करियर में ग्रोथ (Career Growth) जरूर हासिल कर सकेंगे.
खुद के लिए बनाएं कुछ लक्ष्य
अपने लिए बड़े लक्ष्य बनाएं और उन्हें पूरा करने की कोशिश करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि आप जहां हैं, वहीं खुश हैं और आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं. बेहतर रहेगा कि आप अपने कंफर्ट जोन से आगे निकलकर अपने लिए कुछ लक्ष्य तैयार करें (Career Goals).
ये भी पढ़ें:
Bank PO Exam Tips: पहले प्रयास में हो जाएंगे सफल, ऐसे करें बैंक पीओ परीक्षा की तैयारी
UPSC Exam: कोरोना काल में ऐसे करें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी, घर बैठे बन सकते हैं IAS
सीखने के लिए निकालें समय
करियर में ग्रोथ हासिल करने के लिए एजुकेशन (Education) और एग्जीक्यूकेशन, दोनों बहुत जरूरी हैं. हर रोज कुछ नया सीखने का टार्गेट बनाएं. इससे आप नई जेनरेशन से पिछड़ेंगे नहीं और करियर में आगे बढ़ने के लिए नई टेक्नोलॉजी (New Technology) का इस्तेमाल भी कर पाएंगे.
असुरक्षा को करें दूर
कुछ लोगों के मन में नौकरी खो देने का डर होता है (Job Insecurity). वे चुपचाप अपने मैनेजर के दिए गए आदेशों का पालन करते रहते हैं और बॉस की हां में हां मिलाते रहते हैं, जोकि गलत हैं. करियर में सफलता हासिल करने के लिए इनसिक्योरिटी को दूर करना बहुत जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Career, Job, Job and career, Job and growth, नई नौकरी