होम /न्यूज /करियर /Career Tips: करियर बदलने से पहले जानें जरूरी बातें, सफल होने में मिलेगी मदद

Career Tips: करियर बदलने से पहले जानें जरूरी बातें, सफल होने में मिलेगी मदद

Career Tips: जॉब स्विच करते समय फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है

Career Tips: जॉब स्विच करते समय फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है

Career Tips, Career Growth, Job Tips: करियर के किसी भी पड़ाव पर उसमें बदलाव कर पाना आसान नहीं होता है. अगर आप क्षेत्र य ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (Career Tips, Career Growth, Job Tips). करियर में ग्रोथ हासिल करने के लिए कई बार कुछ ऐसे फैसले लेने पड़ जाते हैं, जो उस समय आपको बहुत प्रॉफिटेबल नहीं लगते हैं. कुछ लोग अपने पैशन को फॉलो करने के लिए प्रोफेशन तक बदल लेते हैं. हालांकि करियर से जुड़े ऐसे फैसले लेने के लिए मन को मजबूत करना बहुत जरूरी है.

करियर के हर पड़ाव पर सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी जॉब से संतुष्ट भी हैं. अगर आप कोई काम बेमन करेंगे तो ज्यादा दिनों तक खुश नहीं रह पाएंगे और फिर वह आपकी पर्सनालिटी और काम पर असर डालने लगेगा. जानिए कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें करियर स्विच करते समय दिमाग में जरूर रखना चाहिए.

1- करियर में बदलाव करने पर आपको वेतन और पद, दोनों से समझौता करना पड़ सकता है. ऐसा बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने के मामले में भी हो सकता है. कई बार बिजनेस और स्टार्टअप में प्रॉफिट मिलने में समय लगता है. ऐसे में कुछ समय तक के लिए फाइनेंस सॉर्ट आउट कर लें.
2- अगर आपको जॉब सिक्योरिटी या अन्य चीजों का डर सता रहा है तो आप जिस नई इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं, उसमें किसी कंपनी में काम करने के लिए वॉलंटियर करें. नौकरी न छोड़ें, छुट्टी के दिनों में काम करने की कोशिश करें. ऐसा आप स्टार्ट अप के लिए भी कर सकते हैं.
3- अभी जिस कंपनी या इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, वहां के सीनियर्स व कॉन्टैक्ट्स से अपने रिश्ते खराब न करें. हो सकता है कि आपको फिर कभी दोबारा भी उनकी जरूरत पड़ जाए.
4- अपने प्रेजेंट करियर एक्सपीरियंस को बेकार न समझें. कुछ स्किल्स की जरूरत हर जगह होती है.

ये भी पढ़ें:
CTET 2022: कितनी बार दे सकते हैं सीटीईटी परीक्षा? यहां पढ़ें जरूरी जानकारी
Maharashtra SSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा? देखें अपडेट

Tags: Career, Career Guidance, Job and career, Job and growth, नई नौकरी

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें