Career Tips: गोल्स के जरिए खुद को आगे बढ़ने के लिए चैलेंज जरूर दें
नई दिल्ली (Career Tips, Goal Setting). ज्यादातर इंटरव्यू में एक सवाल कॉमन होता है- आप खुद को अगले 5 सालों में कहां देखते हैं? इस सवाल के जरिए इंटरव्यू लेने वाला शख्स कैंडिडेट के गोल्स जानने की कोशिश करता है. जॉब मिल जाने के बाद भी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए शॉर्ट टर्म (Short Term Goals) और लॉन्ग टर्म गोल्स (Long Term Goals) बनाते रहना चाहिए.
गोल यानी लक्ष्य.. ज़िंदगी के हर पड़ाव पर सफल होने के लिए कुछ गोल्स बनाना जरूरी होता है. इनके जरिए अपनी ग्रोथ चेक करने में भी मदद मिलती है (Career Growth). गोल्स बनाने के दौरान भी एक सटीक स्ट्रैटेजी पर काम करना जरूरी होता है (Goal Setting). जानिए गोल्स निर्धारित करने के कुछ खास टिप्स (Career Goals).
1- किसी दबाव में न बनाएं गोल्स
गोल्स कभी भी किसी और को देखकर नहीं बनाने चाहिए. हर किसी की क्षमता और जरूरतें अलग-अलग होती हैं. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को ध्यान में रखते हुए गोल्स बनाएं.
2- लिमिटेड शब्दों में लिखें गोल्स
अपने गोल्स को हमेशा कहीं पर लिखकर रखें. गोल्स शॉर्ट एंड क्रिस्प होने चाहिए. ये मैनिफेस्टेशन की तरह भी हो सकते हैं- मैं इस साल साइंस में 80% अंक हासिल करूंगी.
3- कई हिस्सों में बांटें अपने लक्ष्य
अपने गोल्स को कई तरह से लिखें- ईयर्ली, मंथली, वीकली और डेली के हिसाब से. इससे एक सही स्ट्रैटेजी बनाकर इन्हें हासिल करना ज्यादा आसान हो जाता है.
4- खुद को दें कुछ चैलेंज
गोल्स के जरिए खुद को चैलेंज देने की कोशिश करें. हालांकि लक्ष्य इतना बड़ा भी न बना लें कि उसे हासिल करना किसी बोझ की तरह हो जाए.
5- रिव्यू और फीडबैक है जरूरी
जैसे साल के आखिरी में बॉस आपके कामों का रिव्यू कर फीडबैक देते हैं. वैसे ही आपको भी अपने गोल्स को रिव्यू करते रहना जरूरी है (Goals Review). इससे आपको पता चलेगा कि क्या आप वाकई सही दिशा में जा रहे हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:
परीक्षा में फेल होने की वजह क्या है? इन कारणों को समझकर सुधारें अपना रिजल्ट
इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज कैसी हो? सफल होने के लिए नोट करें ये टिप्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Career, Career Guidance, Job and growth, Office culture, नौकरी
Swift और WagonR नहीं है पसंद तो खरीदें ये सस्ती Car, फीचर्स और लुक्स में हैं बहुत शानदार, कीमत सिर्फ...
फोन खोते ही ये 5 काम ज़रूर कर लें, नहीं तो माथा पकड़ लेंगे, ज़्यादातर लोगों को नहीं पता ये बातें
किसिंग सीन से चर्चा में आए तेलुगू एक्टर की मंगेतर है बेहद खूबसूरत, पॉलिटिकल परिवार से है संबंध; देखिए तस्वीरें