Career Tips: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में कुछ सालों के अनुभव के बाद 10-12 लाख रुपये कमाए जा सकते हैं
नई दिल्ली (Career Tips, Cloud Computing Courses). क्लाउड कंप्यूटिंग में सभी तरह के कंप्यूटर रिसोर्सेज को शेयर किया जाता है. साथ ही इसमें प्रोसेसिंग के लिए लोकल सर्वर्स या कई दूसरे डिवाइसेस का इस्तेमाल भी किया जाता है. क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसा प्रोसीजर है, जिसके ज़रिए बार-बार यूज किए जाने वाले डेटा को मल्टीपल सर्वर्स पर स्टोर किया जाता है.
क्लाउड कंप्यूटिंग में इंटरनेट के जरिए यूजर्स के कंप्यूटर सिस्टम को सर्वर्स, स्टोरेज फैसिलिटी और कई दूसरे जरूरी एप्लीकेशन्स दिए जाते हैं. ड्रॉपबॉक्स और गूगल भी अपने यूजर्स को ये सुविधाए उपलब्ध करवाते हैं. जानिए क्लाउड आर्किटेक्ट कौन होते हैं, उनकी सैलरी (Cloud Architect Salary) और क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स (Cloud Computing Courses).
क्लाउड आर्किटेक्ट कौन होते हैं?
ये पेशे से IT एक्सपर्ट होते हैं और संबद्ध कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम की देख-भाल करना इनका काम होता है. ये प्रोफेशनल्स मुख्य रूप से अपनी कंपनी या फिर संस्थान के लिए क्लाउड एप्लीकेशन के डिज़ाइंस तैयार करते हैं. क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़े सभी प्लान्स को अप्रूव करने के साथ-साथ क्लाउड स्टोरेज को सही करना भी इन्हीं का काम होता है (Cloud Architect Job Description).
क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए जरूरी स्किल सेट
1. टेक्निकल स्किल्स
2. सिक्योरिटी
3. डेटा इंटीग्रेशन और डेटा एनालिसिस
4. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स
5. बिजनेस और फाइनेंस
क्लाउड कंप्यूटिंग जॉब के लिए एलिजिबिलिटी
यह फील्ड काफी डिमांड में है. इससे जुड़ी कई नौकरियों के लिए विशेष डिग्री की जरूरत नहीं होती है. हालांकि आईटी और कंप्यूटर साइंस बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट्स को इस फील्ड में प्रायोरिटी दी जाती है. इसके अलावा कंप्यूटर और प्रोगामिंग की बेहतर जानकारी इस फील्ड में करियर शुरू करने के लिए किसी भी कैंडिडेट के लिए अनिवार्य है (Computing Job Skills).
क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स
1. सर्टिफिकेट – क्लाउड सिक्योरिटी नॉलेज
2. IBM सर्टिफाइड सॉल्यूशन आर्किटेक्ट
3. Hp ExpertONE क्लाउड सर्टिफिकेशन
4. सर्टिफिकेट – VMware क्लाउड
5. EMC क्लाउड आर्किटेक्ट/क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज सर्टिफिकेट
6. EMC वर्चुअलाइज्ड डेटा सेंटर एंड क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्टिफिकेट
7. अमेज़न AWS सर्टिफिकेट
8. माइक्रोसॉफ्ट एज्योर
9. गूगल क्लाउड सर्टिफिकेट
10. ओपन स्टैक सर्टिफिकेट
इन संस्थानों से करें कोर्स
1. इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
2. NIIT, दिल्ली
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जॉब ट्रेनिंग, बैंगलोर
4. फोकस्ड आईटी एकेडमी, चेन्नई
5. पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर
कंप्यूटिंग जॉब्स और करियर ऑप्शन
1. क्लाउड कंसल्टेंट
2. क्लाउड सिस्टम इंजीनियर/एडमिनिस्ट्रेटर
3. क्लाउड सॉफ्टवेयर इंजीनियर
4. क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर
5. क्लाउड नेटवर्क आर्किटेक्ट/प्लानर
6. क्लाउड आर्किटेक्ट/डेवलपर/प्रोग्रामर
7. क्लाउड प्रोडक्ट मैनेजर
8. क्लाउड सेल्स एग्जीक्यूटिव
9. क्लाउड बिजनेस एनालिस्ट
क्लाउड आर्किटेक्ट की सैलरी
इस फील्ड में शुरुआत में ही कैंडिडेट को कम से कम 5-7 लाख रुपये सालाना की सैलरी आसानी से मिल जाती है (Cloud Architect Salary). इस फील्ड में वर्क-एक्सपीरियंस हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को कम से कम 10-12 लाख रुपये सालाना की सैलरी दी जाती है.
ये भी पढ़ें:
एयर होस्टेस बनना चाहती थीं रेखा, लेकिन सिर्फ 9वीं तक हो सकी पढ़ाई
झुग्गी में पली-बढ़ीं, झेले 16 फ्रैक्चर और 8 सर्जरी, रोंगटे खड़े कर देगी इस IAS की स्टोरी
.
Tags: Career, Career Guidance, Jobs in india, Top 10 career tips
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!