UPSC Interview Tips: आईएएस बनने के लिए इंटरव्यू के दौरान किसी भी सवाल का जवाब देते समय कॉन्फिडेंट रहें
नई दिल्ली (Career Tips, UPSC Interview, IAS Interview). भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा देनी होती है. संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा को सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) कहा जाता है. इसमें सफल होकर आईएएस (IAS Officer), आईपीएस (IPS Officer), आईआरएस (IRS Officer) आदि सेवाओं में जाया जा सकता है.
यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) तीन चरणों में होती है- यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, यूपीएससी मेंस परीक्षा और यूपीएससी इंटरव्यू. कई उम्मीदवार शुरुआती दो चरणों में तो सफल हो जाते हैं, लेकिन यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में उनके नंबर कम रह जाते हैं. अगर आप भी यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए उसमें सफल होने के कुछ सीक्रेट टिप्स.
UPSC इंटरव्यू में क्या देखते हैं?
यूपीएससी इंटरव्यू में कैंडिडेट की पर्सनालिटी का टेस्ट किया जाता है (Personality Test). इसमें उनके दिमाग की परीक्षा नहीं ली जाती है. बुद्धि का परीक्षण करने के लिए यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा काफी होती है (UPSC Exam). इसलिए इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को सिर्फ अपने व्यक्तित्व पर फोकस करना चाहिए.
कॉन्फिडेंस पर रखें फुल कमांड
आईएएस बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के अंतिम चरण को फुल कॉन्फिडेंस के साथ पास करना जरूरी है. अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं पता है तो इंटरव्यू पैनल के सामने घबराएं नहीं. पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उन्हें बताएं कि इस विषय के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं है. ध्यान रखें कि यह पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) है. इसलिए इसमें कॉन्फिडेंस के साथ ही व्यवहार भी संयमित रखें.
ये भी पढ़ें:
रोजाना लाखों चेहरों पर लाती हैं मुस्कुराहट, कभी डिप्रेस होकर छोड़ी थी नौकरी
10वीं के बाद किया एक्टिंग कोर्स, 9 स्कूलों में हुई शमा सिकंदर की पढ़ाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IAS exam, IAS Officer, Interview, Upsc exam, सरकारी नौकरी