Career Tips: आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर रहे वी रामगोपाल राव ने चैटबॉट की दुनिया में अपना करियर बनाने के संबंध में जरूरी टिप्स शेयर किए हैं
नई दिल्ली (Career Tips, ChatGPT App). बदलते वक्त के साथ तकनीक ने काफी तरक्की कर ली है. अब कई जगहों पर चैट बॉट यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाने लगा है. चैटजीपीटी के आ जाने के बाद से एआई पर चर्चा बढ़ गई है. जहां कुछ लोग इसे भविष्य के लिहाज से अच्छा बता रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि इससे नौकरियों पर खतरा बढ़ जाएगा.
चैट जीपीटी मशीन लर्निंग बेस्ड एआई टूल (AI Tool) है. इसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड है. यह किसी भी सवाल का जवाब गूगल से भी बेहतर तरीके से देता है. इस चैटबॉट ने लॉ, एमबीए और मेडिकल जैसे कठिन एग्जाम पास कर लिए हैं (ChatGPT MBA). आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर रहे राम गोपाल राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चैट जीपीटी से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पोस्ट शेयर किया है.
1- डॉ. राव ने लिखा है कि बच्चों को अपने आइडिया को और बेहतर बनाने के लिए अपना नेटवर्क मजबूत करना चाहिए. उन्हें नए लोगों, अलग-अलग कल्चर और बैकग्राउंड से आने वाले लोगों से मिलना चाहिए. इससे वे नई चीजें सीखेंगे और अपने आइडिया को इनोवेट कर पाएंगे. समाज और उसकी जरूरतों को देखकर ही दिमाग में बेहतर आइडिया आ सकते हैं.
2- अगर किसी व्यक्ति की जॉब स्थिर चल रही है या वे कुछ नया नहीं सीख रहे हैं तो मान लीजिए कि आपकी नौकरी ज्यादा वक्त तक नहीं चलेगी. दरअसल समय लगातार बदल रहा है. मार्केट में हर रोज नई टेक्नोलॉजी आ रही है. इसलिए खुद को भी अपडेट करते रहना और नई चीजें अपनाना जरूरी है.
3- आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर रहे राम गोपाल राव ने पोस्ट में लिखा कि एक इफेक्टिव टीम प्लेयर होना बहुत जरूरी है. किसी टीम का हिस्सा बने रहते हुए आपको यह सोचना है कि आप टीम के लिए कितने बेहतर हैं और उसके लिए क्या अच्छा कर सकते हैं.
4- अपना करियर निर्धारित करते समय कभी भी सैलरी पैकेज या समाज में चल रही अन्य बातों को दिमाग में न रखें. हमेशा अपने दिल की सुनें और फिर दिमाग के हिसाब से उसके लिए प्लान बनाएं. अच्छे भविष्य के लिए दिल और दिमाग का कोआर्डिनेशन जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
सिर्फ 10 दिनों में भी कर सकते हैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मेरिट लिस्ट में आएगा नाम
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा? काम आएगी ये जानकारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Career Tips, Chatbots, IIT