Career Tips: चीन से एमबीबीएस करने के लिए वेबसाइट से स्कॉलरशिप की जानकारी जुटा सकते हैं
नई दिल्ली (Career Tips, MBBS In China, MBBS Scholarship). हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स विदेश जाकर पढ़ाई करते हैं. कुछ को विदेश में पढ़ाई का चार्म होता है तो कुछ फीस कम होने की वजह से वहां चले जाते हैं (MBBS Fees In India). भारतीय स्टूडेंट्स के लिए चीन हमेशा से एक शानदार डेस्टिनेशन रहा है.
कोविड 19 महामारी के बाद से चीन जाने वाले स्टूडेंट्स में कुछ कमी आई है लेकिन संख्या पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. NBE के मुताबिक, साल 2021 में 13,427 भारतीय छात्रों ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) में हिस्सा लिया था. इनमें से 2,580 स्टूडेंट्स स्क्रीनिंग टेस्ट पास कर पाए थे. चीन में एमबीबीएस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है (China Scholarship 2023).
चीन में MBBS के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
चीन में मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कुल मिलाकर 50 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं. यहां नीट स्कोर से भी एडमिशन मिलता है. नीट परीक्षा में कम से कम 50 पर्सेंटाइल होने चाहिए. एडमिशन के लिए उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए. चीन में मेडिकल की पढ़ाई से जुड़ी सभी डिटेल्स en.moe.gov.cn पर चेक कर सकते हैं (China MBBS Course).
इंटर्नशिप भी है जरूरी
चीन में एमबीबीएस की डिग्री आमतौर पर 5 साल की होती है (China MBBS Fees). इसमें 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल है. MBBS में एडमिशन के लिए वहां के किसी संस्थान को सेलेक्ट कर एप्लिकेशन फॉर्म भरें. एडमिशन के लिए IELTS की जरूरत नहीं है. लेकिन इंग्लिश की जानकारी जरूरी है. यूनिवर्सिटी से कंडीशनल ऑफर लेटर मिलने के बाद स्टडी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
नोट करें फीस स्ट्रक्चर
चीन में एमबीबीएस डिग्री के फुल-टाइम कोर्स की 1 साल की फीस 30,000- 50,000 युआन यानी 3,50,000 से 6,00,000 रुपये है (China MBBS Fees). ट्यूशन फीस के अलावा रहने-खाने का खर्च 6,000 युआन यानी लगभग 71 हजार रुपये है. चीन में मिलने वाली स्कॉलरशिप की जानकारी campuschina.org या csc.edu.cn/laihua पर चेक कर सकते हैं (MBBS Scholarship).
ये भी पढ़ें:
IIT में एडमिशन, 18 की उम्र में बने सरकारी अफसर, पास कीं इतनी कठिन परीक्षाएं
80 देश, 13 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र, विदेशी यूनिवर्सिटी के नाम पर ठगी से कैसे बचें?
.
Tags: Career Tips, China news, Foreign university, MBBS
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान
काजल ने रिजेक्ट कर दी मणिरत्नम- शाहरुख की ये फिल्म, चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, मूवी को मिले 2 नेशनल अवॉर्ड