Advertisement

Career Tips: हिट है प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब, जानिए किन स्किल्स से मिलेगी कामयाबी

Last Updated:

Career Tips, Product Manager Skills: किसी भी प्रोडक्ट को मार्केट में अच्छी तरह से बेचने और संभावित क्लाइंट्स तक पहुंचाने के लिए प्रोडक्ट मैनेजर की मदद ली जाती है (Product Manager Job Description). इन दिनों प्रोजेक्ट मैनेजर की जॉब काफी डिमांड में है. किसी भी प्रोडक्ट को हिट बनाने के लिए काफी रिसर्च करनी पड़ती है. इसके बिना प्रोडक्ट की सेल कर पाना मुमकिन नहीं है. प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए जरूरी योग्यता के साथ ही कुछ खास स्किल का होना भी बहुत जरूरी है (Product Manager Eligibility). जानिए किन स्किल्स की मदद से आप बतौर प्रोडक्ट मैनेजर करियर में बेहतर ग्रोथ हासिल कर सकते हैं.

हिट है प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब, जानिए किन स्किल्स से मिलेगी कामयाबीCareer Tips: प्रोडक्ट मैनेजर होने के नाते आपमें ये स्किल्स जरूर होनी चाहिए
नई दिल्ली (Career Tips, Product Manager Skills). बीते कुछ सालों में अलग-अलग क्षेत्रों के करियर स्कोप में काफी बदलाव आया है (Career Scope). इन दिनों प्रोडक्ट मैनेजर गजब डिमांड में हैं (Product Manager Job). ये अपनी योग्यता (Product Manager Eligibility) और स्किल्स के बलबूते किसी भी प्रोडक्ट को सही मार्केट में बेचने में कंपनी की मदद करते हैं (Product Manager Job Description). किसी प्रोडक्ट को क्लाइंट तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रोडक्ट मैनेजर के ऊपर होती है (Product Manager Skills).

प्रोडक्ट मैनेजर बनना आसान नहीं होता है (Product Manager Job Description). संबंधित क्षेत्र में एमबीए कोर्स (MBA Course) करने के बाद भी अपनी खास स्किल्स पर काम करना होता है. सिर्फ यही नहीं, प्रोडक्ट मैनेजर बनने के बाद भी करियर में लगातार ग्रोथ हासिल करते रहने के लिए रिसर्च करना जरूरी होता है (Career Growth). सफल प्रोडक्ट मैनेजर में उत्पादों को बेहतर बनाने के साथ ही पर्सनल स्किल्स का होना भी अनिवार्य माना जाता है (Product Manager Skills).
इन स्किल्स से बनेंगे बेस्ट प्रोडक्ट मैनेजर
किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है (Success Tips). सेक्टर में एंट्री कर लेने के बाद उसमें जमे रहने और अपनी खास पहचान बनाने के लिए अपनी स्किल्स को अपग्रेड करते रहना जरूरी है. जानिए कुछ ऐसी स्किल्स (Product Manager Skills), जो हर प्रोडक्ट मैनेजर में जरूर होनी चाहिए.
1- रिसर्च स्किल (Research Skills)- सफल प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए आपके अंदर रिसर्च करने की काबिलियत होनी चाहिए (Product Manager Skills). आपको पता होना चाहिए कि आपका कंज्यूमर आपसे क्या चाहता है और उसे आप उस तक कैसे पहुंचा सकते हैं.
2- एनालिटिकल स्किल (Analytical Skills)- मार्केटिंग से जुड़ी रिसर्च करने के बाद प्रोडक्ट मैनेजर को यह तय करना पड़ता है कि प्रोडक्ट से जुड़े निर्णय कब और कैसे लेने हैं. इसके लिए मार्केटिंग रिसर्च के आंकड़ों को एनालाइज करना जरूरी है.
3- डेलिगेशन स्किल (Delegation Skills)- हर प्रोडक्ट मैनेजर को पता होना चाहिए कि उसकी टीम में कौन, किस काम को कितने बेहतर तरीके से कर सकता है. फिर उसी हिसाब से उसे जरूरी जिम्मेदारियां सौंपनी चाहिए.
4- कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skills)- बतौर प्रोडक्ट मैनेजर आपको प्रेजेंटेशन बनाने और उसे क्लाइंट के सामने प्रेजेंट करना पड़ता है (Product Manager Job Description). इसके लिए आपको लोगों की बातें सुनना और अपनी बातें उन तक बेस्ट तरीके से पहुंचाना आना चाहिए.

About the Author

Deepali Porwal
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ...और पढ़ें
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ... और पढ़ें
homecareer
हिट है प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब, जानिए किन स्किल्स से मिलेगी कामयाबी
और पढ़ें