Career Tips: बच्चों की आंखों और सेहत के लिए नुकसानदायी हो सकती हैं ई बुक्स
नई दिल्ली (Career Tips, e books Free). कोई चीज़ अगर मुफ्त में उपलब्ध हो तो उसके लिए कम ही लोग रुपये देना चाहेंगे. इन दिनों कई वेबसाइट्स पर किताबें फ्री में मिलने लगी हैं (e books Websites). इन्हें ई बुक्स कहते हैं. इंटरनेट कनेक्शन की मदद से इन्हें मुफ्त में मोबाइल, लैपटॉप या टैब पर आसानी से पढ़ा जा सकता है.
कोविड काल में दुकानें, लाइब्रेरी व स्कूल आदि बंद होने से लोगों में ई बुक्स पढ़ने का ट्रेंड बढ़ गया है (e book trend). पहले भी लोग इनकी तरफ आकर्षित होने लगे थे लेकिन साल 2020 के बाद से बच्चों को भी ई बुक्स का चस्का लग गया है. इससे उन्हें अपनी जरूरत की हर किताब खरीदनी नहीं पढ़ती है और नोट्स बनाने में भी आसानी हो जाती है.
क्या हैं ई बुक्स?
डिजिटल युग में हर चीज को डिजिटली एक्सेस करने की आदत हो गई है. शॉपिंग करने, मूवी देखने जैसी एंटरटेनमेंट की आदतें भी घर बैठे एक क्लिक पर मौजूद हैं. उसी तरह से किताबें भी ऑनलाइन मोड में पढ़ी जा सकती हैं. इससे उन्हें खरीदकर घर पर रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. ई बुक्स काफी ट्रेंड में हैं. इनके कई फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. जानिए उनके बारे में.
ई बुक्स के फायदे (E books Benefits)
1- डिजिटली उपलब्ध होने की वजह से ई बुक्स पोर्टेबल होती हैं. इन्हें आसानी से घर या बाहर, कहीं भी पढ़ा जा सकता है.
2- अधिकतर वेबसाइट्स पर ई बुक्स मुफ्त में पढ़ सकते हैं.
3- नोट्स बनाते वक्त एक ही टॉपिक के लिए कई किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होती है. ई बुक्स से एक ही विषय पर कई किताबें मुफ्त में पढ़ सकते हैं.
4- ई बुक्स में बिल्ट इन डिक्शनरी और हाईलाइटिंग जैसे तमाम ऑप्शन भी मिलते हैं.
ई बुक्स के नुकसान
1- डिजिटल किताबें पढ़ने की वजह से रीडिंग हैबिट में बहुत बदलाव आया है. लोगों ने प्रिंटेड यानी हार्ड कवर वाली किताबें पढ़ना कम कर दिया है.
2- बच्चों में भी ई बुक्स पढ़ने की लत हो गई है. इससे उनकी आंखों पर असर पड़ रहा है.
3- मोबाइल या टैब पर बच्चे पढ़ाई के बहाने गेम्स आदि भी खेलते रहते हैं. अगर घर में बच्चे ई बुक्स एक्सेस करते हैं तो बीच-बीच में उनको चेक करते रहना जरूरी है.
4- प्रिंटेड बुक्स पढ़ने के लिए किसी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है.
ये भी पढ़ें:
रोजाना लाखों चेहरों पर लाती हैं मुस्कुराहट, कभी डिप्रेस होकर छोड़ी थी नौकरी
10वीं के बाद किया एक्टिंग कोर्स, 9 स्कूलों में हुई शमा सिकंदर की पढ़ाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Book, Career, Online Study
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!