नई दिल्ली (CBSE, CBSE English Exam Pattern). सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षाएं 2022 (CBSE Term 2 Exam) मार्च-अप्रैल महीनों में आयोजित होने की संभावना है. इस साल नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) का पालन करते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2022) का आयोजन 2 टर्म में किया जा रहा है. अगर आप सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो जानिए सीबीएसई इंग्लिश पेपर पैटर्न (CBSE 12th English Exam Pattern).
सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा 2022 (CBSE Term 2 Exam) को शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में अब सभी को अपनी तैयारी दुरुस्त तरीके से शुरू कर देनी चाहिए. सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 इंग्लिश पेपर की तैयारी शुरू करते समय कुछ टिप्स का ख्याल रखा जाना जरूरी है (CBSE English Exam Pattern). इनके जरिए आप बोर्ड परीक्षा 2022 में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं (CBSE Board Exam Preparation Tips). इसके लिए आपको सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का इंग्लिश पेपर पैटर्न जरूर पता होना चाहिए (CBSE 12th English Exam Pattern).
2 भागों में होगा CBSE इंग्लिश पेपर
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के इंग्लिश विषय को दो भागों में बांटा गया है (CBSE English Exam Pattern). इसमें इंग्लिश कोर (English Core Paper) और इंग्लिश इलेक्टिव (English Elective Paper) के दो पेपर होंगे. दोनों विषयों की परीक्षाएं 40 अंकों की होगी और छात्रों को 90 मिनट में इंग्लिश प्रश्न पत्र सॉल्व करना होगा. जानिए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के इंग्लिश कोर विषय का एग्जाम पैटर्न (CBSE 12th English Exam Pattern).
ये भी पढ़ें:
School Education: स्कूल खुलने पर बच्चों का करें एंटीजन टेस्ट, स्टेप बाय स्टेप जानें पूरी जानकारी
CBSE Class 10, 12 Term 1 Result: जल्द जारी होगा सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट, यहां जानें पासिंग क्राइटेरिया
CBSE इंग्लिश कोर एग्जाम पैटर्न
सीबीएसई 12वीं इंग्लिश कोर में 3 सेक्शंस हैं (CBSE English Core Paper)- सेक्शन ए यानी रीडिंग, सेक्शन बी यानी राइटिंग और सेक्शन सी यानी लिटरेचर. सेक्शन ए में रीडिंग से संबंधित 1-1 अंक के 14 सवालों के जवाब देने होंगे. सेक्शन बी में राइटिंग स्किल पर 2 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. ये 3 और 5 अंक के प्रश्न होंगे. वहीं, सेक्शन सी यानी लिटरेचर में 18 सवालों के जवाब देने होंगे. इसमें 10 प्रश्न 2-2 अंक के और 2 प्रश्न 4 अंक के होंगे.
CBSE इंग्लिश इलेक्टिव एग्जाम पैटर्न
इंग्लिश इलेक्टिव का पेपर भी 40 अंक का होगा (CBSE English Elective Paper). इसमें 5 सेक्शन होंगे. सेक्शन ए रीडिंग, सेक्शन बी राइटिंग, सेक्शन सी एप्लाइड ग्रामर और सेक्शन डी लिटरेचर का है. डी सेक्शन फिक्शन से है- इसमें छात्रों को एक बुक चुननी होगी और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cbse, Cbse board, Cbse exam, English Learning