CBSE Board Exam 2020 के सेशन में पेपर देने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए ज़रूरी खबर है. बोर्ड अपनी ओर से पेपरों की तैयारी में जुटा है. 10वीं-12वीं के लगभग विषयों, स्ट्रीम के सैंपल पेपर्स जारी किए जा चुके हैं. इन पेपर्स के जरिए स्टूडेंट्स को पेपर पैटर्न का अंदाजा हो चुका है. एग्जाम की तैयारी में जुटे छात्रों के बीच तैयारी करने वाले किताबों को लेकर कई तरह की अटकलें लगातार बनी हुई थी. इस दौरान स्टूडेंट्स कंफ्यूज थे वे तैयारी के लिए NCERT की किताबों से पढ़ाई करें या न करें. पेपर में इन्हीं किताबों से सवाल आएंगे या किन्हीं और किताबों से. इस बीच बहुत से लेखकों की किताबों के नाम भी चर्चा में थे.
अब इन सभी अटकलों को दूर करते हुए बोर्ड ने क्लीयर कर दिया है कि CBSE board 2020 Exam के लिए बोर्ड CBSE की ओर से बताए गए सिलेबस को ही फॉलो करेगा. अब स्टूडेंट्स CBSE की तरफ से बताई किताबों को ही तैयारी के लिए फॉलो किए. एग्जाम्स में सवाल इसी सिलेबस के आधार पर पूछे जाएंगे. क्वेश्चन पेपर इसी सिलेबस के आधार पर सेट किए जाएंगे.
बोर्ड ने सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को निर्देशित किया है कि छात्रों को दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाएं. सभी प्रमुख विषयों के लिए NCERT पाठ्यपुस्तकों रेफर करें. छात्र अब CBSE बोर्ड 2020 के पाठ्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in और curriculum.html पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए दिए गए प्लान के अनुसार तैयारी करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 23, 2019, 12:52 IST