सीबीएसई बोर्ड की दसवीं के नतीजों का ऐलान जल्द किया जाएगा.
नई दिल्ली. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं देने की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए अहम खबर सामने आ रही है. इसके तहत केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड यानी सीबीएसई की जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाएं एक बार फिर से स्थगित हो सकती हैं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लगातार बिगड़ रहे हालात के बीच परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं. जिन्हें बाद में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक कराने का फैसला किया गया. अब मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक बार फिर से इन परीक्षाओं को टाला जा सकता है.
जल्द ही हो सकता है ऐलान
मानव संसाधन विकास मंत्री (Human Resource Development Minister) रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने मंगलवार को ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई चेयरमैन (CBSE Chairman) मनोज आहूजा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के चेयरमैन विनीत जोशी और स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी डिपार्टमेंट की सचिव अनिता करवाल के साथ अहम बैठक की. रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई चेयरमैन के साथ निशंक ने लंबी बातचीत की और अन्य विकल्पों को लेकर भी मंथन किया. सूत्रों के अनुसार, एक-दो दिन में ही परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.
रद्द होने की स्थिति में ये विकल्प
- जिन विषयों की परीक्षाएं होनी हैं, उनमें छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर औसत अंक देकर प्रमोट किया जा सकता है.
- साथ ही संबंधित विषयों में अंक सुधार के लिए बाद में परीक्षा देने का विकल्प भी दिया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cbse, Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, CBSE board results, Education, HRD ministry, Ramesh Pokhriyal Nishank