नई दिल्ली (CBSE Board News, CBSE Board Marksheet, www.cbse.gov.in). कभी बस में सफर करते हुए, कभी लापरवाही से, कभी चोरी हो जाने के कारण या कभी अन्य वजहों से कई बार हमारे जरूरी दस्तावेज खो या खराब हो जाते हैं. इनमें सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्युमेंट्स भी शामिल हो सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड का कोई भी डॉक्युमेंट खो जाने पर उसकी दूसरी कॉपी हासिल करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क करना पड़ता था या मैन्युअली अप्लाई करना होता था. लेकिन अब बोर्ड ने इस समस्या को आसान करने के लिए अपने पोर्टल www.cbse.gov.in पर ही दस्तावेजों की दूसरी कॉपी के लिए अप्लाई करने की सुविधा दे दी है.
अब ऑनलाइन एप्लीकेशन से बनेगी बात
सीबीएसई बोर्ड का कोई डॉक्युमेंट गुम हो जाने पर आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं. पहले कोई दस्तावेज खो जाने पर संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल से सत्यापन करवाकर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर एप्लीकेशन देनी होती थी. उसके कुछ दिनों बाद डॉक्युमेंट की सेकंड कॉपी मिल पाती थी.
घर बैठे मिलेगी नई कॉपी
इस प्रक्रिया में कई बार कई दिनों का समय लग जाता था. लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन के जरिए यह काम आसानी से हो जाएगा. इसमें सीबीएसई बोर्ड खुद वेरिफाई करके आपके एड्रेस पर डॉक्युमेंट्स की कॉपी भिजवा देगा. बोर्ड की इस नई व्यवस्था से स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को काफी फायदा मिलेगा और वे ऑफिस के चक्कर काटने से बच जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Career Tips: अगले 5 सालों में आप क्या करना चाहते हैं? जानिए करियर प्लानिंग के फायदे
CBSE Board Result 2022: इस ऐप पर चेक कर सकेंगे CBSE बोर्ड रिजल्ट, नोट करें स्टेप्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cbse board, CBSE board results, Cbse news