CBSE Class 10th Result 2019: न्यूरोसर्जन बनना चाहती हैं छत्तीसगढ़ टॉपर प्रगति सतपथी

छत्तीसगढ़ टॉपर प्रगती सतपथी
प्रगती के पिता एडवोकेट हैं और माता जिला न्यायालय में कार्य करती हैं. प्रगती की एक छोटी बहन भी हैं. प्रगती की सफलता से माता-पिता काफी खुश है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: May 6, 2019, 5:35 PM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी दिए हैं. दो ऑफिशियल वेबसाइट में सीबीएसई ने नतीजे जारी किया है. मालूम हो कि परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं रायगढ़ की प्रगती सतपथी ने पूरे देश में 84वां रैंक हासिल किया है. प्रतगी सतपथी ने 500 में से 497 अंक हासिल किया है. प्रगति रायगढ़ जिले स्थित ओपी जिंदल स्कूल की 10वीं की छात्रा हैं. फिलहाल देशभर की टॉपर लिस्ट में छत्तीसगढ़ से प्रगति का नाम ही सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रगति कृष्णा वैली, विजय चौक,बोरीदादर की रहने वाली हैं. प्रगती के पिता एडवोकेट हैं और माता जिला न्यायालय में कार्य करती हैं. प्रगती की एक छोटी बहन भी हैं. प्रगती की सफलता से माता-पिता काफी खुश हैं.

छत्तीसगढ़ टॉपर प्रगती सतपथी के पिता उपेंद्र सतपती का कहना है कि प्रगती शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी. उनका कहना है कि प्रगती को गणित में गोल्ड मैडल भी मिल चुका है. प्रगती की बहन को भी गणित में गोल्ड मैडल मिल चुका है. उनका कहना है कि प्रतगी को न्योरो सर्जन बनना है. प्रगती अब दिल्ली AIIMS के लिए तैयारी कर रही हैं.
वहीं प्रगती सतपथी का कहना है कि उन्हे माता-पिता का काफी सपोर्ट मिला. जब भी वो नर्वस होती थी उनकी माता उनके साथ रहती थी और उन्हे सपोर्ट करती थी. प्रगती का कहना है कि उन्हे मूजिक का भी बड़ा शौक है. उनका कहना है कि गणित में 100 अंक आने के बाद भी वे बायोलॉजी सब्जेक्ट लेंगी. अब न्योरो सर्जन के लिए वे तैयारी करने की बात कह रही हैं.

ये भी पढ़ें:
केन्द्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट में खुलासा, तेजी से घट रहा है रायपुर का ग्राउंड वाटर लेवल
दो महीने से नहीं मिला वेतन, छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी कर सकते है फिर आंदोलन
BSC-MSC नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि बदली, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स

प्रगती सतपथी.
छत्तीसगढ़ टॉपर प्रगती सतपथी के पिता उपेंद्र सतपती का कहना है कि प्रगती शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी. उनका कहना है कि प्रगती को गणित में गोल्ड मैडल भी मिल चुका है. प्रगती की बहन को भी गणित में गोल्ड मैडल मिल चुका है. उनका कहना है कि प्रतगी को न्योरो सर्जन बनना है. प्रगती अब दिल्ली AIIMS के लिए तैयारी कर रही हैं.

प्रगती सतपथी परिवार के साथ.
वहीं प्रगती सतपथी का कहना है कि उन्हे माता-पिता का काफी सपोर्ट मिला. जब भी वो नर्वस होती थी उनकी माता उनके साथ रहती थी और उन्हे सपोर्ट करती थी. प्रगती का कहना है कि उन्हे मूजिक का भी बड़ा शौक है. उनका कहना है कि गणित में 100 अंक आने के बाद भी वे बायोलॉजी सब्जेक्ट लेंगी. अब न्योरो सर्जन के लिए वे तैयारी करने की बात कह रही हैं.

प्रगती सतपथी परिवार के साथ.
ये भी पढ़ें:
केन्द्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट में खुलासा, तेजी से घट रहा है रायपुर का ग्राउंड वाटर लेवल
दो महीने से नहीं मिला वेतन, छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी कर सकते है फिर आंदोलन
BSC-MSC नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि बदली, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/