सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा 2019 की आंसर की (CBSE CTET Answer Key 2019) जारी कर दिया है. दिसंबर में आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. सीटीईटी लिखित परीक्षा 2019 (CTET written examination) 8 दिसंबर 2019 को आयोजित हुई थी. सीबीएसई द्वारा जारी की गई आंसर की अंतिम आंसर (ctet final answer key) नहीं है. उम्मीदवारों को यदि लगता है कि जारी की गई आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आवश्यकता है तो वह CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.
इस साल 28.32 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार यहां नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर आंसर (answer key) डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर वह ऑनलाइन आंसर की देख सकते हैं.
1. CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए CTET Answer Key 2019 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा. यहां आप आंसर की चेक कर सकेंगे.
4. आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार सीटीईटी 2019 परिणाम (CTET 2019 result) परीक्षा के छह सप्ताह बाद जारी किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 23, 2019, 14:06 IST