नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) ने नोटिफिकेशन जारी कर CBSE की आने वाली 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की संभावित तारीख घोषित कर दी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और प्रोजेक्ट्स 1 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगी. बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और मार्च के आखिर तक समाप्त हो जाएंगी.
बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 दिन पहले आयोजित हो रही है. साल 2019 में प्रैक्टिकल परीक्षा 15 जनवरी से शुरू हुई थी, जो 15 फरवरी तक चली थी. इस साल 15 फरवरी से सीबीएसई की वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरू होंगी.
ऑब्जर्वर होंगे नियुक्त:
प्रैक्टिकल परीक्षा में नकल रोकने के लिये सीबीएसई हर केंद्र पर ऑर्ब्जवर रखेगा. स्कूल सीबीएसई को जानकारी देगा कि किस दिन किस केंद्र पर परीक्षा होगी. यहां तक कि केंद्र पर ऑब्जर्वर के अलावा एक्सटर्नल भी तैनात होंगे.
कब आएगा सीबीएसई बोर्ड का परिणाम:
10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम (CBSE board class 10 examination results 2020) 2 मई को और 12वीं परीक्षा का परिणाम (CBSE board class 12 examination results 2020) 6 मई को जारी होगा.
इस साल सीबीएसई परीक्षार्थियों के 32 लाख डिजिटल लॉकर खोले जाएंगे. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपने डिजिटल लॉकर्स से मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे.
इस बार CBSE, कक्षा 10वीं के मैथ्स पेपर की दो परीक्षा आयोजित करेगा. पहला पेपर होगा सीबीएसई क्लास 10 स्टैंडर्ड मैथ्स एग्जाम (CBSE Class 10 Standard Maths Exam) और दूसरा होगा सीबीएसई क्लास 10 बेसिक मैथ्स एग्जाम (CBSE Class 10 Basic Math Exam).
यह भी पढ़ें:
CBSE Board Exam 2020: 9th, 10th, 11th, 12th के स्टूडेंट्स के लिए CBSE का ज़रूरी निर्देशब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cbse, CBSE Board Exam Datesheet
FIRST PUBLISHED : November 06, 2019, 09:26 IST