इन पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष निर्धारित की गई है
रिपोर्ट: रवि पायक
भीलवाडा. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ईपीएफओ ने 2859 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 12वीं पास या ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यथी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से EPFO में कुल 2,859 पद भरे जाने हैं. इसमें सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in के माध्यम से की जाएगी.
क्या है उम्र की सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष निर्धारित की गई है. विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 26 अप्रैल रहेगी. अगर किसी आवेदक से आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है, तो 27 व 28 अप्रैल को वह इसमें सुधार कर सकता है. आवेदनकर्ताओं को इसके लिए 700 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा.
वेबसाइट पर करें चेक
इस भर्ती से जुड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी जैसे विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, परीक्षा समेत सभी जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो युवा सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब पाने चाहत रखते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा. स्टेनोग्राफर पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट की जगह स्टेनो स्किल टेस्ट होगा. भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक epfindia.gov.in इसपर क्लिक करके देख सकते हैं.
.
Tags: Central Govt Jobs, Epfo
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक