CGBSE 10th, 12th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे जारी 10वीं में 68%, 12वीं में 78% स्टूडेंट्स पास

result
CGBSE 10th, 12th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर करीब 1 बजे जारी किया. 10वीं में 68.20 % बच्चे पास हुए. जिसमें से 77.77% लड़कियां और 65% लड़के पास हुए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: May 10, 2019, 1:37 PM IST
CGBSE 10th, 12th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने आज, 10 मई को 10वीं और 12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर करीब 1 बजे जारी किया. 10वीं में 68.20 % बच्चे पास हुए. जिसमें से 77.77% लड़कियां और 65% लड़के पास हुए हैं. 12वीं में 78.45% पास स्टूडेंट्स हुए. Chhattisgarh CGBSE Class 10th, 12th में इस बार कुल 8 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे. जिसमें से 3.88 लाख स्टूडेंट्स 10वीं के थे और 2.66 लाख 12वीं के. यानी पेपर कुल 6.54 लाख स्टूडेंट्स ने दिए. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर भी देख सकेंगे.
Chhattisgarh Board Result 2019: इन वेबसाइट्स देखें CGBSE के नतीजे
cgbse.net
results.cg.nic.inindiaresults.com
Chhattisgarh Board Result 2019: ऐसे चेक करें
1.CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cgbse.nic.in या cgbse.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको दो विकल्प दिखेंगे 10वीं और 12वीं का विकल्प
3. छत्तीसगढ़ क्लास 10 का रिजल्ट देखने के लिए दिए गए लिंक 'High School (10th) Examination Result Year 2019' पर क्लिक करें और 12वीं का रिजलल्ट देखने के लिए 'Higher Secondary (12th) Examination Result Year 2019' पर क्लिक करें.
4. दिए गए खाली स्थान में रोल नंबर भरें.
5. अब submit बटन प्रेस करें और छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
दसवीं के टॉप 5 स्टूडेंट्स-
-रायगढ़ की निशा पटेल ने 600 में से 596 नंबर पाए हैं. 99.33% के साथ पहले नंबर रहीं.
-योगेश साहू दूसरे नंबर पर हैं. इन्होंने 588 नंबर के साथ 98% नंबर पाए. ये बलोड़ा बाज़ार से हैं.
-97.83% के साथ तिलक झा तीसरे नंबर रहे.
-97.67% के साथ रानी भगत चौथे स्थान पर रहीं. इन्होंने 600 में से 586 नंबर पाए.
-पांचवे स्थान पर 97.50% के साथ, रायगढ़ के युगल किशोर नायक रहे. इन्होंने 585 नंबर पाए.
12वीं के टॉप 5 टॉपर
-योगेंद्र वर्मा 97.40% के साथ पहले नंबर पर रहे.
-दूसरे नंबर पर 97.20% के साथ देवेंद्र साहू रहे.
-तीसरे नंबर पर 95.80% के साथ आदित्या सिंह और विनिता पटेल (संयुक्त रूप) हैं.
-चौथे स्थान पर 95.60% के साथ क्षमा देवी राजपूत रहीं.
-पांचवे नंबर पर मनीषा कुमारी ने 95.40% के साथ जगह बनाई.
Chhattisgarh Class 10th 12th result 2018: पिछले साल का रिजल्ट
साल 2018 में छत्तीसगढ़ बोर्ड का 12वीं का पास प्रतिशत 77% था, कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 68.04% था. पिछले साल करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने पेपर दिए थे. पिछले साल ये रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था. पिछले साल 10वीं का टॉपर योगेश सिंह चौहान और 12वीं का टॉपर शिवकुमार पांडेय था. 12वीं में शिवकुमार के नंबर
98.40 फीसदी थे.
Chhattisgarh CGBSE Class 10th, 12th results 2019: पूरी डिटेल यहां चेक करें
बोर्ड का नाम: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन
परीक्षा का नाम: CGBSE क्लास 10, क्लास 12 बोर्ड एग्जाम 2019
समय और तारीख: 10 मई दोपहर 1 बजे
वेबसाइट: cgbse.nic.in, results.cg.nic.in
Cgbse board result 2019: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने Re-Evaluation के नियम में बदलाव किए हैं
-इस बार 80 फीसद से ज्यादा अंक हासिल करने वाले बच्चों को भी पुनर्मूल्यांकन कराने का प्रावधान है. पहले 80 फीसदी या उससे अधिक अंक वाले बच्चों को पुनर्मूल्यांकन का अधिकार ही नहीं था. बच्चे 18002334363 पर कॉल कर अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सकते है. इस हेल्पलाइन नंबर में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और करियर काउंसलर रहेंगे मौजूद जो बच्चों की सहायत करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें-
AIIMS PATNA RECRUITMENT 2019: C&S असिस्टेंट, न्यूट्रीशनिस्ट व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
HPTET 2019 : शिक्षक के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
हार से निराश होने से पहले इस शख्सियत की कहानी आपको जरूर पढ़नी चाहिए
'अंकों को अहम न बनाएं, रिजल्ट एक लर्निंग लेसन है...सफलता की गारेंटी नहीं'
Chhattisgarh Board Result 2019: इन वेबसाइट्स देखें CGBSE के नतीजे
cgbse.net
results.cg.nic.inindiaresults.com
Chhattisgarh Board Result 2019: ऐसे चेक करें
1.CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cgbse.nic.in या cgbse.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको दो विकल्प दिखेंगे 10वीं और 12वीं का विकल्प
3. छत्तीसगढ़ क्लास 10 का रिजल्ट देखने के लिए दिए गए लिंक 'High School (10th) Examination Result Year 2019' पर क्लिक करें और 12वीं का रिजलल्ट देखने के लिए 'Higher Secondary (12th) Examination Result Year 2019' पर क्लिक करें.
4. दिए गए खाली स्थान में रोल नंबर भरें.
5. अब submit बटन प्रेस करें और छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
दसवीं के टॉप 5 स्टूडेंट्स-
-रायगढ़ की निशा पटेल ने 600 में से 596 नंबर पाए हैं. 99.33% के साथ पहले नंबर रहीं.
-योगेश साहू दूसरे नंबर पर हैं. इन्होंने 588 नंबर के साथ 98% नंबर पाए. ये बलोड़ा बाज़ार से हैं.
-97.83% के साथ तिलक झा तीसरे नंबर रहे.
-97.67% के साथ रानी भगत चौथे स्थान पर रहीं. इन्होंने 600 में से 586 नंबर पाए.
-पांचवे स्थान पर 97.50% के साथ, रायगढ़ के युगल किशोर नायक रहे. इन्होंने 585 नंबर पाए.
12वीं के टॉप 5 टॉपर
-योगेंद्र वर्मा 97.40% के साथ पहले नंबर पर रहे.
-दूसरे नंबर पर 97.20% के साथ देवेंद्र साहू रहे.
-तीसरे नंबर पर 95.80% के साथ आदित्या सिंह और विनिता पटेल (संयुक्त रूप) हैं.
-चौथे स्थान पर 95.60% के साथ क्षमा देवी राजपूत रहीं.
-पांचवे नंबर पर मनीषा कुमारी ने 95.40% के साथ जगह बनाई.
Chhattisgarh Class 10th 12th result 2018: पिछले साल का रिजल्ट
साल 2018 में छत्तीसगढ़ बोर्ड का 12वीं का पास प्रतिशत 77% था, कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 68.04% था. पिछले साल करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने पेपर दिए थे. पिछले साल ये रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था. पिछले साल 10वीं का टॉपर योगेश सिंह चौहान और 12वीं का टॉपर शिवकुमार पांडेय था. 12वीं में शिवकुमार के नंबर
98.40 फीसदी थे.
Chhattisgarh CGBSE Class 10th, 12th results 2019: पूरी डिटेल यहां चेक करें
बोर्ड का नाम: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन
परीक्षा का नाम: CGBSE क्लास 10, क्लास 12 बोर्ड एग्जाम 2019
समय और तारीख: 10 मई दोपहर 1 बजे
वेबसाइट: cgbse.nic.in, results.cg.nic.in
Cgbse board result 2019: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने Re-Evaluation के नियम में बदलाव किए हैं
-इस बार 80 फीसद से ज्यादा अंक हासिल करने वाले बच्चों को भी पुनर्मूल्यांकन कराने का प्रावधान है. पहले 80 फीसदी या उससे अधिक अंक वाले बच्चों को पुनर्मूल्यांकन का अधिकार ही नहीं था. बच्चे 18002334363 पर कॉल कर अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सकते है. इस हेल्पलाइन नंबर में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और करियर काउंसलर रहेंगे मौजूद जो बच्चों की सहायत करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें-
AIIMS PATNA RECRUITMENT 2019: C&S असिस्टेंट, न्यूट्रीशनिस्ट व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
HPTET 2019 : शिक्षक के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
हार से निराश होने से पहले इस शख्सियत की कहानी आपको जरूर पढ़नी चाहिए
'अंकों को अहम न बनाएं, रिजल्ट एक लर्निंग लेसन है...सफलता की गारेंटी नहीं'
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/