नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल 2020 के लिए कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन करने वाला है. NEET 2020 के फॉर्म पहले ही भरे जा चुके हैं, JEE Main 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है, जो जल्द ही समाप्त होने वाली है. एनटीए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 और जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2020 जैसे विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू करेगी.
हम आपको आने वाले समय में एनटीए द्वारा आयोजित कुछ बड़े एग्जाम्स के बारे में बता रहे हैं. जिनको एनटीए आयोजित करेगा. इन परीक्षाओं में NEET 2020, JEE Main 2020, UGC NET, CSIR NET, DUET, JNU EE, AIEEA, AIAPGET शामिल हैं, जिनमें आवेदन प्रक्रिया एनटीए के द्ववारा पूरी की जाएगी. आइए आज हम आपको कुछ एग्जाम के बार में बताते हैं, जिनको एनटीए आयोजित करेगा.
एग्जाम ऑनलाइन अप्लीकेशन
नेशनल एलिजिबिलटी कम इंट्रेस टेस्ट (NEET) 02 Dec 2020 - 06 Jan 2020
जेईई मेन 2020(अप्रैल एग्जाम) 02 Feb 2020 - 07 Mar 2020
नेशनल काउंसिल फार होटल मैनेजमेंट(NCHM) जेईई एडमिशन टेस्ट 2020 - 01 Jan 2020 - 29 Feb 2020
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) 2020 - 01 Mar 2020 - 31 Mar 2020
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट(JNUEE) 2020- 02 Mar 2020 - 31 Mar 2020
UGC- National Eligibility Test (UGC-NET) जून 2020- 16 Mar 2020 - 16 Apr 2020
CSIR-UGC NET Examination (CSIR-UGC NET) जून 2020- 16 Mar 2020 - 16 Apr 2020
ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट इंट्रेस टेस्ट (जून 2020)- 01 Apr 2020 - 30 Apr 2020
जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में से किसी एक के लिए भी आवेदन करना चाहता है, वह आवेदन करने के पहले आधिकारिक वेबसाइट को देख ले.सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. सभी परीक्षाओं के लिए हम आपको लिंक उपलब्ध करा रहे हैं. यहां ध्यान दें कि DUET के फार्म दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट
du.ac.in. पर भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- CBSE 12th English Exam Analysis: छात्रों ने कहा आसान था पेपर, एनसीईआरटी से थे ज्यादातर सवालundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Better education opportunities, Delhi University, Jnu, NEET, NTA, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED : February 28, 2020, 11:30 IST