नई दिल्ली. कामल लॉ दाखिला (Common Law Admission Test 2021) परीक्षा 2021 के आवेदन की अंतिम तिथि को 15 मई 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है. वह अधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है.
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 का आयोजन 13 जून 2021 को किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 07:50 IST