दिल्ली सरकार की तरफ जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा में Co-ed स्कूल के छात्रों ने लड़के, लड़कियों के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया. 10वीं क्लास में Co-ed स्कूल के 88.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. जबकि गर्ल्स और बॉयज के लिए चलने वाले स्कूलों का पास प्रतिशत 82 और 74.8% रहा.
12वीं क्लास में Co-ed स्कूल का पास प्रतिशत 98.03% रहा. जबकि गर्ल्स स्कूल का पास प्रतिशत 97.42% और बॉयज के स्कूल का पास प्रतिशत 93.42% रहा था. सरकार की तरफ से जारी किए डाटा के मुताबिक, गणित में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर परफॉर्म किया. जबकि साल 2018 में 10वीं क्लास में मैथ्स में लड़कियों से बेहतर लड़कों का रिजल्ट रहा था. लड़कियां 73.78% और लड़के 77.27% पास हुए थे.
इस साल 10वीं में मैथ्स में लड़कियों का परफॉर्मेंस बेहतर रहा. लड़कियां 83.92% और लड़के 78.78% पास हुए. ये आंकड़े यह तथ्य जेंडर आधारित मिथक को चुनौती देते हैं कि लड़कियां मैथ्स में अच्छी नहीं होती.
बता दें कि जब सीबीएसई ने मई की शुरुआत में कक्षा 10 का परिणाम घोषित किया, तो दिल्ली सरकार के स्कूलों में पास प्रतिशत 71.6 प्रतिशत था, ये आंकड़े पिछले साल की तुलना में लगभग 2.7 प्रतिशत बेहतर थे.
ये भी पढ़ें-
RRB JE CBT 1 result 2019: जल्द जारी होगा रिजल्ट
इस्लाम पर रिसर्च करने के लिए इस शख्स को मिलेगे 2 करोड़
कॉलेज स्टूडेंट्स को इस ऐप से मिनटों में मिल जाएगा लोन!ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, Arvind Kejriwal led Delhi government, Delhi Government, Private School, School Admission
FIRST PUBLISHED : August 09, 2019, 15:09 IST