जयपुर: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (Cooperative Recruitment Board, Rajasthan) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 385 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, टाइपिस्ट, कैशियर और स्टोर कीपर के 385 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 33 वर्ष होनी चाहिए. वहीं बीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है.
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन आनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा.
सामान्य वर्ग और बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन फीस देनी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 21, 2021, 15:00 IST