नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (National Testing Agency, NTA) ने CSIR-UGC NET का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट - csirnet.nta.nic.in - पर उपलब्ध है. परीक्षा 19, 21 और 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. कुल 2,62,692 कैंडीडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. नीचे दी गई लिस्ट से परीक्षा का पूरा शिड्यूल देखा जा सकता है.
परीक्षा का शिड्यूल (Examination Schedule)
19 नवंबर को फिजिकल साइंस का पेपर आयोजित किया जाएगा जबकि 21 नवंबर को पहली शिफ्ट में लाइफ साइंस (ग्रुप-1) और दूसरी शिफ्ट में लाइफ साइंस (ग्रुप-2) का पेपर आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा 26 नवंबर को पहली शिफ्ट में केमिकल साइंस जबकि दूसरी शिफ्ट में मैथमेटिकल साइंस का पेपर आयोजित किया जाएगा.
CSIR-UGC NET Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - csirnet.nta.nic.in - को विजिट करें.
- होमपेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड के लिंक को क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा जहां कैंडीडेट्स को अप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्युरिटी पिन डालना होगा.
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इसकी एक हार्ड कॉपी सेव करके रख लें.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान NEET 2020 काउंसलिंग की तारीखें जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
खुशखबरी: यहां निकलेंगी 5113 सरकारी नौकरियां, देखें पूरी डिटेल
एडमिट कार्ड किसी को भी डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ugc, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED : November 08, 2020, 19:06 IST