होम /न्यूज /करियर /CTET 2022: 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे सीटीईटी परीक्षा, जानें पेपर में क्या पूछा जाएगा

CTET 2022: 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे सीटीईटी परीक्षा, जानें पेपर में क्या पूछा जाएगा

CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा पास करके देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है

CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा पास करके देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है

CTET 2022, CTET Exam Pattern: देश के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए सीटीईटी परीक्षा पास करना जरूरी है. सीट ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (CTET 2022, CTET Exam Pattern). सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होकर विभिन्न सरकारी स्कूलों में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है. सीटीईटी परीक्षा की जिम्मेदारी सीबीएसई के ऊपर होती है. सीटीईटी 2022 परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच होने की उम्मीद है.

सीटीईटी परीक्षा के जरिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) हासिल करने का सपना पूरा किया जा सकता है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीटीईटी 2022 परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. ऐसे में इसके स्तर और इसमें होने वाली प्रतियोगिता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जानिए सीटीईटी परीक्षा 2022 में किन टॉपिक्स से सवाल पूछे जा सकते हैं (CTET Exam Pattern).

CTET पास करके कहां नौकरी मिलेगी?
सीटीईटी परीक्षा में पास होकर केवीएस, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य स्कूल जैसे केंद्रीय विद्यालयों व विभिन्न राज्य सरकारों के स्कूलों में सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए अप्लाई किया जा सकता है (Govt Teacher Job). मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के विभिन्न राज्यों में बसे 92 शहरों में सीटेट पास उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल सकती है (CTET Jobs).

CTET परीक्षा में क्या पूछा जाएगा? (CTET Syllabus)
1- बाल विकास खंड के हर सब सेक्शन से 15 सवाल पूछे जाएंगे.
2- समावेशी शिक्षा और बच्चों को समझने की अवधारणा के साथ तैयार रहें.
3- विचार और सिद्धांत अच्छी तरह तैयार रखें.
4- पिछले साल के प्रश्न पत्रों से प्रैक्टिस करें. कुछ सवाल दोहराए जाने की संभावना रहती है.
5- भाषा -1 और संचार के लिए भाषा 2 की तैयारी भी पूरी रखें.
6- भाषा-1 में 2 अनसीन पैसेज पूछे जाएंगे- एक गद्य और एक नाटक. गद्य के प्रश्नों का आधार साहित्यिक, वैज्ञानिक और कथात्मक रहेगा.
7- एक प्रश्न कविता के आधार पर पूछा जाएगा.
8- ग्रामर और वर्बल एबिलिटी पर सवाल होंगे.
9- भाषा 2 में भाषा 1 की तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे.
10- गणित में बेसिक गणित के सवाल, शिक्षाशास्त्र, व्यावहारिक शिक्षण गतिविधियों और उनके व्यवहारिक अनुप्रयोग से जुड़े सवाल रहेंगे.
11- पर्यावरण अध्ययन में कक्षा 1 से 5वीं तक की NCERT पुस्तकों और छठी से 8वीं कक्षा तक की भूगोल की पुस्तकों का अध्ययन करें.
12- विज्ञान में 30 MCQ सवाल पूछे जाएंगे. ये प्रश्न छठी से 8वीं कक्षा के सिलेबस पर आधारित होंगे.
13- यूनिट कन्वर्जन, बेसिक सेल फॉर्मेशन और केमिस्ट्री के भी कुछ सवाल पूछे जाएंगे.
14- सीटेट परीक्षा 150 मिनट की होगी, जिसमें 150 सवाल हल करने होंगे. इसका साफ मतलब है कि हर सवाल के लिए अभ्यर्थी को 1 मिनट दिया जाएगा.
15- मॉक टेस्ट के जरिए सीटीईटी एग्जाम पैटर्न समझें और टाइम मैनेजमेंट करना सीखें.

ये भी पढ़ें:
ये है IAS-IPS की फैक्ट्री, यहीं तैयार होते हैं अफसर, देख लें तस्वीरें
लालू प्रसाद यादव के 7 दामादों में कोई नेता तो कोई इंजीनियर, देखें पूरा परिवार

Tags: Central Teacher Eligibility Test, Ctet, CTET exam, Government teacher job, सरकारी नौकरी

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें