नई दिल्ली (CUET Exam, Entrance Exams). यूजी कोर्स के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी एग्जाम 15 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएंगे. एनटीए ने कुछ दिन पहले ही सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 (CUET UG 2022 Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया था. फिलहाल सीयूईटी पीजी एग्जाम का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.
12वीं की परीक्षा दे चुके लाखों स्टूडेंट्स इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए सिलेबस (CUET Syllabus) और एग्जाम पैटर्न (CUET Exam Pattern) आदि की जानकारी दी जा चुकी है. अगर आप भी जुलाई में होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा देने वाले हैं तो जानिए तैयारी के लिए अपना रूटीन कैसे सेट करें और पढ़ाई के दौरान किन बातों का ख्याल रखें.
CUET के लिए रूटीन कैसे बनाएं?
1- अपने सिलेबस को कई खंडों में बांट लें और एक समय में एक खंड की पढ़ाई करें.
2- हर विषय को बराबर समय दें.
3- उन विषयों को रिवाइज करने के लिए भी समय निकालें, जिन्हें आप पहले ही पढ़ चुके हैं.
चेक करें तैयारी का लेवल
1- सिलेबस कंप्लीट कर लेने के बाद टेस्ट पेपर सॉल्व करें.
2- सभी प्रश्न सॉल्व करें, कॉन्सेप्ट क्लियर करें और फाइनल एग्जाम के लिए टॉपिक तैयार करें.
3- इससे आपकी स्पीड बढ़ेगी और परीक्षा में आंसर फ्रेम करने में भी मदद मिलेगी.
जुटाएं कॉलेज की जानकारी
1- सीयूईटी परीक्षा की तैयारी करते समय अपना सिलेबस सामने रखें और उसी हिसाब से तैयारी करें.
2- परीक्षा की तैयारी करने से पहले एडमिशन लेने के लिए कॉलेज और कोर्स का चयन कर लें.
3- इससे पिछले साल के कट-ऑफ और सीयूईटी में अनिवार्य अंकों का अंदाजा लग जाएगा.
ये भी पढ़ें:
CUET 2022: सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? ऐसे बनाएं स्टडी प्लान
IBPS Clerk Recruitment 2022: क्या है IBPS परीक्षा? सफल होकर किन-किन बैंकों में मिलेगी नौकरी?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admission Guidelines, College education, Entrance exams, नई शिक्षा नीति