CUET PG 2023: टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा में अच्छे मार्क्स स्कोर करना जरूरी है
नई दिल्ली (CUET PG 2023 Registration, CUET Exam). इस साल ज्यादातर यूनिवर्सिटीज सीयूईटी परीक्षा के स्कोर के जरिए स्टूडेंट्स को एडमिशन देंगी. यूजी के बाद अब सीयूईटी पीजी 2023 डेट व रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित की जा चुकी हैं. सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है.
पिछले साल सीयूईटी परीक्षा में काफी गड़बड़ियां हुई थीं. इस साल जो स्टूडेंट्स पहली बार सीयूईटी पीजी परीक्षा देंगे, उनके मन में इसे लेकर कई सवाल हैं (CUET PG Exam). सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल होंगे. ये स्टूडेंट्स 140 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा देंगे (Central Universities Entrance Test).
कब और कैसे होगी सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा?
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2023 है. यह एंट्रेंस एग्जाम 01 से 10 जून 2023 तक देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर होगा (CUET PG Exam Date). इस साल 140 से ज्यादा सेंट्रल, स्टेट व प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के पीजी कोर्स में इसी परीक्षा से दाखिला मिलेगा. दो घंटे के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे (CUET Exam Pattern).
सीयूईटी पीजी के लिए मान्य हैं ये शर्तें
सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है (Entrance Exams). हालांकि ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. हालांकि, इस मामले में हर यूनिवर्सिटी के अपने-अपने नियम हैं. रिजर्व कैटेगरी छात्रों को यूजी के नंबरों में नियमानुसार छूट मिलेगी (CUET PG Eligibility Criteria 2023).
CUET PG 2023 से किन यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगा?
सीयूईटी पीजी 2023 के जरिए स्टूडेंट्स को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, गति शक्ति विश्वविद्यालय, वड़ोदरा समेत देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, कई स्टेट यूनिवर्सिटीज व प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में इसी एग्जाम से एडमिशन मिलेगा.
सीयूईटी पीजी 2023 एग्जाम पैटर्न क्या है?
छात्र जिस भी विषय से पीजी करना चाहते हैं, उस विषय से जुड़े 75 फीसदी सवाल पूछे जाएंगे (CUET PG Exam Pattern). 25 फीसदी सवाल सामान्य ज्ञान से जुड़े हुए होंगे. परीक्षा हिन्दी और इंग्लिश में होगी. लेकिन भाषा के कोर्स के एग्जाम उसी भाषा में लिए जाएंगे. एनटीए की वेबसाइट पर मॉक टेस्ट के लिए क्वेश्चन पेपर उपलब्ध हैं (CUET PG Mock Test).
ये भी पढ़ें:
अब 4 साल में होगी BA, BCom, BSc की पढ़ाई, परेशानी के बजाय फायदे में रहेंगे छात्र
महीने में इतना कमाती हैं टीना डाबी की छोटी बहन, गूगल पर पूछे जा रहे ये सवाल…
.
Tags: Banaras Hindu University, CUET 2022, Delhi University, Entrance exams, Jamia University
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत