CUET UG 2022: सीयूईटी परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट करना जरूरी है
नई दिल्ली (CUET UG 2022, CUET Exam, CUET 2022). इस साल देश की विभिन्न केंद्रीय, निजी व डीम्ड विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी एग्जाम यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा का शेड्यूल (CUET UG 2022 Exam Schedule) भी जारी किया जा चुका है.
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है. सीयूईटी परीक्षा के लिए 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इस एंट्रेंस टेस्ट के जरिए कॉलेज एजुकेशन में नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) को लागू किया जा रहा है. सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है.
परीक्षा को समझना है जरूरी
सीयूईटी परीक्षा पहली बार हो रही है. इस वजह से इसकी तैयारी पिछले सालों के प्रश्न पत्रों या सीनियर्स के टिप्स के जरिए नहीं की जा सकती है. इसलिए सीयूईटी एग्जाम और इसके पैटर्न (CUET Exam Pattern) को समझना जरूरी है. एनटीए ने सीयूईटी सिलेबस को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. 12वीं NCERT सिलेबस (CUET Syllabus) के हिसाब से ही सीयूईटी परीक्षा की तैयारी करें.
टाइम मैनेजमेंट पर करें फोकस
सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा (CUET UG 2022 Exam Tips) की बेस्ट तैयारी के लिए मॉक टेस्ट सॉल्व करना जरूरी है. साथ ही टाइम मैनेजमेंट (Time Management) पर ध्यान दें और अब आखिरी दिनों में कोई भी नया टॉपिक पढ़कर खुद को कंफ्यूज न करें. जो आप पढ़ चुके हैं, अब उसे ही रिवाइज करें और खुद पर भरोसा रखें.
ये भी पढ़ें:
CUET UG 2022: 15 जुलाई से होगी CUET परीक्षा, 1 हफ्ते में जानें ये जरूरी चीजें
CBSE Board Result 2022: मार्कशीट में चेक करें ये डिटेल्स, CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: College education, CUET 2022, New Education Policy 2020, नई शिक्षा नीति